UP Politics: रामपुर (Rampur) पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के विवादित बयान पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिंदू देवी देवताओं, धार्मिक ग्रंथों और साधु संतों को अपमानित करने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी मंदिर बनवाने का आश्वासन देती है. अखिलेश यादव मठ मंदिरों का दर्शन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव का दोहरा चरित्र जाहिर होता है. दोहरे चरित्र को जनता जानती है. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर रुख स्पष्ट करने की मांग की.
'बीजेपी सरकार के कामकाज की रिपोर्ट जनता में'
भूपेंद्र सिंह चौधरी बाल दिवस के मौके पर अनाथ आश्रम पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए देव प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि दीपावली हंसी-खुशी का त्योहार है. उन्होंने कामना की कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में लोगों के चेहरों पर मुस्कान आए और उनके जीवन में रोशनी हो. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार के कामकाज की रिपोर्ट जनता में है. उसी आधार पर लोगों से वोट मांगने जनता के बीच जाएंगे.
बाल दिवस पर अनाथ आश्रम पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष
अनाथ आश्रम पहुंचने पर भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी का संकल्प बताया. उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर अनाथ आश्रम में बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है. इसलिए मंत्री, विधायक और सांसद समेत कुपोषण की समस्या पर काम कर रहे संगठन के लिए अनाथ आश्रम में आए हैं. बता दें कि दिवाली के दिन से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विवादित बयान की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके बयान के विरोध में नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
UP Politics: सपा नेता भी उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में, बोले- सत्ता की मलाई चाटने वाले...