छोटे बच्चों की आवाजें सुन, कुछ इस तरह किया सारा अली खान ने रिएक्ट, देखें वीडियो
सारा अली खान ने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपनी खास जगह बना ली हैं। सारा ने पिछले साल ही फिल्म 'केदारनाथ' से अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया था। जिसके बाद वो रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में भी दिखाई दी थी। मजह दो ही फिल्मों के बाद सारा की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बड़ती ही जा रही है। जिसका एक और सबूत है ये लेटेस्ट वीडियो
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। सारा अली खान बॉलीवुड में कुछ ऐसे चुनिंदा सितारों में से एक है, जिन्होंने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई हैं। सारा एक बहुत ही फैमस स्टार किड हैं, साथ ही सारा ने अपनी पहली ही फिल्म से सबको ये बता दिया कि, वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी है। हर कोई सारा की तारीफ करता है। सिर्फ दो ही फिल्मों के बाद आज सारा हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन चुकी हैं। इसी के सारा मीडिया और फैंस की भी पहली पसंद बनती जा रही हैं, जिसकी वजह है, सभी के साथ उनका अच्छा बर्ताव, सारा हमेशा ही हर किसी को बहुत प्यार से मिलती है। अब सारा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है, जिसमें सारा अपने जिम से बाहर निकलती हैं और बिल्डिंग के ऊपर खड़े बच्चे उन्हें आवाज लगाते हैं। खुद ही देखिए कैसा रहा इसपर सारा का रिएक्शन
View this post on Instagram#saraalikhan snapped at #namratapurohit #pilates bash today #viralbayani @viralbhayani
वैसे आपको बता दे कि इन दिनो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के प्यार की खबरें भी खूब परवान चढ़ रही हैं। कार्तिक और सारा जल्द ही डायरेक्टर इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म लव आज कल के रीमेक मे नजर आने वाले हैं। दोनो इन दिनो एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अभी हाल ही में कार्तिक आर्यन सारा की आने वाली फिल्म कुली न0.1 के सेट पर पहुचें थे अपनी लैडी लव का बर्थडे सेलिब्रेट करने।अब इन दोनो का इस तरह मिलना-जुलना इनके लव को कंफर्म कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः
दीपिका की बॉलिंग और रणवीर का शॉट, कुछ इस तरह रहा ये मैच, देखें वीडियोवही बात करे सारा अली खान के वर्कफ्रंट की जल्द ही सारा दो-दो फिल्मों के रीमेक में नजर आने वाली हैं। पहले सारा इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। दोनों ने फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी की है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
इसके अलावा सारा वरुण धवन के साथ 'कुली नं. 1' के रीमेक में दिखाई देंगी। यह फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म को भी डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
साइना नेहवाल ने शेयर किया अनी बायोपिक से परिणीति चोपड़ा का पहला लुक, आप भी देखें