Chitrakoot: फोन नहीं उठाने पर महिला डॉक्टर और JE के बीच गाली-गलौज, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल
Chitrakoot Viral Video: चित्रकूट में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला डॉक्टर अभद्रता करती हुई देखी जा रही है. अब स्वास्थ्य विभाग ने मामले में संज्ञान लिया है.
UP News: चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में एक सरकारी महिला एमबीबीएस डॉक्टर ने विद्युत विभाग (Electricity Department) में तैनात जूनियर इंजीनियर द्वारा फोन न उठाने पर पावर हाउस (Power House) पहुंचकर जमकर गाली गलौज की जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में खूब वायरल हो रहा है. मामला पहाड़ी ब्लॉक के कस्बे का है. जहां प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर आकांक्षा यादव की मित्रता विद्युत विभाग के जेई ईश्वर सिंह यादव से थी. वह पहाड़ी ब्लाक के पावर हाउस में तैनात है.
दोनों की आपस में खूब बातचीत होती थी, लेकिन जेई की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद जेई ने महिला से बात करना बंद कर दिया था. उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था, जिससे परेशान महिला डॉक्टर ने आक्रोशित होकर जेई के पावर हाउस पहुंच गई और जेई का मोबाइल फोन छीन लिया. उसे खूब भद्दी-भद्दी गालियां दे हंगामा काटने लगी, जिसका वीडियो वहां खड़े किसी विद्युत कर्मियों ने बना लिया है. वहीं पीड़ित जेई की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने ले गई है और कुछ घंटे बाद दोनों ने समझौता कर लिया है. महिला डॉक्टर के हंगामा काटने का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यह घटना दो दिन की पहले की बताई जा रही है.
महिला डॉक्टरों के खिलाफ टीम करेंगी जांच
वहीं वीडियो वायरल होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने महिला डॉक्टर को तलब कर लिया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला को पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात करने की बात की है. डॉक्टरों की दो सदस्य टीम गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दे दिए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर आगे विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं इस मामले में आरोपी डॉक्टर महिला और जेई ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें -