Chitrakoot Road Accident: चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. ट्रक की चपेट में आने से लेटी परिक्रमा कर रहे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह घायल हो गए. मरनेवालों में बाप-बेटे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सकरौली गांव निवासी श्रद्धालु देर रात मनौती पूरा करने देवस्थान सिंगरी बाबा के मंदिर लेटी परिक्रमा लगाकर जा रहे थे. प्रसिद्ध पुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौंद दिया.


चित्रकूट में तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर


हादसे में बाबूलाल और बृजलाल की मौत हो गई और छह अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित श्रद्धालुओं ने पुलिस पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सड़क हादसा के बाद पुलिस फौरन शव का पोस्टमार्टम कराने का दबाव बनाने लगी. शव को फौरन मोर्चरी ले जाने का विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने मारपीट की.


हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत, छह घायल 


मारपीट से श्रद्धालुओं को चोट भी आई है. अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि देर रात एक ट्रक ने दंडवत परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया. हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई और दूसरे श्रद्धालु ने जिला अस्पताल  ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है. पीड़ित परिजनों के पुलिस पर लगाए आरोप की जांच कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.  


UP News: भदोही में आंबेडकर की प्रतिमा हटाने पर बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 11 उपद्रवी गिरफ्तार