UP News: शादी के 10 साल बाद जेवरात लेकर पत्नी फरार, आशिक के साथ इंस्टाग्राम पर बनाया रील, पति ने लगाई गुहार
Chitrakoot News: शादी के 10 वर्षों तक दोनों का दांपत्य जीवन हंसी खुशी गुजर रहा था. कुछ महीने पहले रीना बरमाइया ने पति की जमीन बेचवा कर जेवरात खरीदे थे. खाते में अभी भी 80 हजार की नकदी थी.
UP Crime News: शादी के 10 साल बाद चित्रकूट में विवाहिता बॉयफ्रेंड संग जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उसका कहना है कि सात वर्षीय बेटी को भी पत्नी लेकर गायब हो गई है. मामला बरगढ़ थाना क्षेत्र के करौंदी खुर्द गांव का है. चंद्रपाल उर्फ बब्लू ने 10 वर्ष पहले दूसरी शादी की थी. मध्य प्रदेश के रीवा निवासी कमल सिंह बरमाइया की बेटी रीना बरमाइया से चंद्रपाल का विवाह हुआ था. चंद्रपाल की पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है.
पति छोड़कर प्रेमी के साथ भागी पत्नी
दूसरी पत्नी रीना बरमाइया से भी एक और बेटी हुई. बेटी की उम्र सात साल की हो गई है. शादी के 10 वर्षों तक दोनों का दांपत्य जीवन हंसी खुशी गुजर रहा था. कुछ महीने पहले रीना बरमाइया ने पति की जमीन बेचवा कर जेवरात खरीदे थे. खाते में अभी भी 80 हजार की नकदी थी. मई में पति सात वर्षीय बेटी के साथ पत्नी को मायके छोड़ आया था.
शादी समारोह में मायके गई पत्नी 21 मई को 7 वर्षीय बेटी के साथ प्रेमी सिंगर सुशील राज संग रफूचक्कर हो गई. साथ में सोने चांदी का जेवरात और एटीएम भी ले गई. पति को भनक इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो से हुई. प्रेमी ने प्रेमिका के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था. पीड़ित पति ने पत्नी को फोन लगाया.
जेवरात और बच्ची को भी ले गई साथ
जवाब में प्रेमी सुशील राज ने फोन पर पत्नी से शादी कर लेने की बात कही. उसने रीना से बात कराने को मना कर दिया और धमकी भी दी. पीड़ित पति ने मध्य प्रदेश के सीधी पुलिस को पत्नी और प्रेमी के खिलाफ आवेदन दिया. आवेदन पर कार्रवाई नहीं होती देख पति ने चित्रकूट के बरगढ़ थाने से गुहार लगाई.
पुलिस क्यों नहीं कर रही है कार्रवाई?
उसने प्रार्थना पत्र के जरिए पत्नी और प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बरगढ़ पुलिस की तरफ से ढिलाई बरतने जाने पर पीड़ित पति थाने का चक्कर काटने को मजबूर है. थानाध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के सीधी थाने में दर्ज मुकदमे का हवाला दिया. उन्होंने बताया कि मामला मध्य प्रदेश का होने की वजह से हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता. इसलिए चित्रकूट पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.