Chitrakoot News: चित्रकूट (Chitrakoot) में जानवर की चोरी के आरोप लगाने पर तीन लोगों ने शनिवार शाम एक बुजुर्ग के घर घुसकर उनकी हत्या कर दी. बुजुर्ग के परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.


चोरी किया गया सूअर मांगने पर हुई हत्या


सुरेश सोनकर अपने परिवार के साथ चित्रकूट के कटरा गूदर गांव में रहते थे. उन्होंने इन तीनों पर सूअर चोरी करने का आरोप लगाया था और अपना सूअर वापस करने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर वे नाराज चल रहे थे. बुजुर्ग सुरेश की जिस वक्त हत्या की गई वह अपने घर में खाना बना रहे थे और इस दौरान तीनों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई. मृतक के परिवार ने सीतापुर चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी. तीनों आरोपियों की पहचान वीरेंद्र, सनी और चुनकावन के रूप में हुई है. 


UP में तीन साल तक BJP प्रदेश अध्यक्ष रहने वाले पांचवे नेता बने स्वतंत्र देव सिंह, इन दिग्गजों के लिस्ट में हुए शामिल


घर पर आकर आरोपियों ने की मारपीट


क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे ने बताया कि सुरेश सोनकर नाम के वृद्ध का एक सुअर का बच्चा तीन से चार दिन पहले खो गया था. उन्हें जिन पर शक था वह उनके पास जाकर सुअर वापस मांगने लगे. इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. फिर शाम को सुरेश के घर पड़ोस से तीन लोग आए और फिर सूअर को लेकर उनमें विवाद होने लगा और इस दौरान मारपीट भी हुई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मारपीट के दौरान उन्होंने बुजुर्ग को जमीन पर गिराकर दबाया जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई.  परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए थे लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें -


BSP चीफ मायावती ने अपने रिश्तेदारों पर साधा निशाना, कहा- स्वार्थियों की कमी नहीं, बना लिए कागजी संगठन