UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में चित्रकूट जनपद में मतदान होना है. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने नामांकन किया. सदर विधानसभा क्षेत्र से आज भारतीय जनता पार्टी  के प्रत्याशी लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी निर्मला भारती और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल प्रधान ने नामांकन किया.


कांग्रेस प्रत्याशी बैलगाड़ी पर पहुंचीं
चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडे बैलगाड़ी में सवार होकर पहुंचीं. चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके बाद कांग्रेस नेत्री निर्मला भारती ने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन जमा किया. इसके बाद सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान ने समर्थकों और प्रस्तावक के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.


बीजेपी प्रत्याशी ने क्या कहा
बीजेपी प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि विधायक बनने के बाद चित्रकूट का विकास करना मेरा मुख्य उद्देश रहेगा और जिन सड़कों और पुल के निर्माण रह गए हैं उनका कार्य भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाईकमान ने मेरे ऊपर भरोसा करते हुए मुझ को दोबारा मैदान में उतारा है. मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं विधायक बनकर जनता की सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार में जितनी भी योजनाएं अधूरी रह गई हैं उन योजनाओं को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार दुबारा बनेगी. 


सपा प्रत्याशी ने क्या कहा
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल प्रधान ने कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार यदि दोबारा आती है तो गरीब जनता और असहाय लोगों की मदद समाजवादी पार्टी की सरकार ही कर सकती है. बीजेपी में सिर्फ दिखावा और जुमलेबाजी हुई है. कांग्रेस के प्रत्याशियों ने मीडिया से बात करने से साफ मना कर दिया.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बुलंदशहर से बीजेपी ने सरकार के मंत्री पर लगाया दांव, जानें अब तक के चुनावों का हाल


UP Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान मिले तीन हजार से ज्यादा नए मामले, जानें- किस जिले में कितने लोगों की गई जान?