UP News: चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में शनिवार देर रात सांसद पुत्र को ढाबा कर्मचारियों द्वारा खाना देने से मना करना उनको भारी पड़ गया. जिसके बाद दबंग बीजेपी (BJP) सांसद आरके सिंह पटेल (R K Singh Patel) के पुत्र सुनील पटेल ने बंदूक की नोक पर ढाबा खुलवा लिया. इसके बाद ढाबा कर्मचारियों की जमकर बेरहमी से मारपीट कर ढाबे में तोड़फोड़ करने की सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के सतना रोड पंचवटी ढाबे का है. जहां पीड़ित ढाबा कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शनिवार को वह लोग 12 बजे अपने ढाबे को बंद कर अंदर सो रहे थे. तभी सांसद पुत्र सुनील पटेल दो गाड़ियों से अपने आधा दर्जन असलाधारी साथियों के साथ ढाबे पहुंचे थे. जहां ढाबा कर्मचारियों से ढाबा खोलकर खाना देने की मांग कर रहे थे. जिस पर उन्होंने ढाबे के अंदर से ही खाना ना होने की बात कहकर उन्हें खाना देने से मना कर दिया. इतनी बात सुनकर सांसद पुत्र सुनील पटेल ने आपा खो दिया और बंदूक की नोक पर ढाबे का ताला खोलकर अपने साथियों के साथ अंदर घुस गए.
पुलिस पर भी लग रहे आरोप
सांसद के बेटे और उनके लोगों ढाबे में तोड़फोड़ करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. जिसका उन्होंने विरोध किया तो सांसद पुत्र का रौब दिखाते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे खाना देने से मना करने की. फिलहाल कर्मचारियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. पीड़ित ढाबा संचालक ने आरोपी सांसद पुत्र और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर दे दी है. लेकिन अभी तक सुनवाई ना होने पर पीड़ित ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों ने तिरंगा झंडा लेकर थाने में धरना दे दिया है.
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा का कहना है कि ढाबा संचालक द्वारा सूचना दी गई थी. जिस पर मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष ने मामले की जांच की है. प्रथम दृष्टिया मारपीट की कोई बात नहीं दिख रही है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पीड़ित ढाबा संचालक की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-