Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग के चक्कर में दो प्रेमियों के बीच खूनी संग्राम होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें प्रेमिका को पाने के लिए एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की गला घोट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और फिर उसके शव को नहर के किनारे दफन कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आज शव को बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने दारोगा राधेश्याम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.


ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बरवारा गांव का है. जहां बीते 3 जनवरी को निखिल पटेल नाम का युवक घर से लापता हो गया था. परिजन ने उसे काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा, जिसके बाद 8 फरवरी को पीड़ित परिजनों ने कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने घटना में कमल उपाध्याय और सनी नाम के युवक को हिरासत में लेकर गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तब्दील कर मामले की जांच शुरू की.


पुलिस ने जब इन दोनों से पूछताछ की तो शुरुआत में वो दोनों पुलिस को भटकाते रहे, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने पूरी बात उगल दी और उनकी निशानदेही पर बरवारा गांव के नहर के पास से लापता युवक का शव बरामद कर लिया गया है. युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है.

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया है कि मृतक युवक निखिल पटेल बीते 3 जनवरी को घर से लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने 1 महीने बाद 8 फरवरी को कर्वी कोतवाली में दर्ज कराई थी. जांच में ये पता चला कि मृतक का गांव की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी युवती से आरोपी कमल उपाध्याय का भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने अपने दूसरे प्रेमी कमल उपाध्याय से मिलकर पहले प्रेमी निखिल पटेल को बुलाया और इसके बाद दूसरे प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोप ने उसके शव को गांव की नहर के किनारे दफना दिया.


घटनाक्रम में प्रेमिका युवती की भी संलिप्ता पाई गई


पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो आरोपी कमल उपाध्याय का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके दोस्त सनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उनकी निशानदेही पर आज मृतक का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. इस पूरे घटनाक्रम में प्रेमिका युवती की भी संलिप्ता पाई गई है.


पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही संबधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले में थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राधेश्याम के लापरवाही बरतने पर उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और तत्कालीन थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय जांच करने की भी आदेश दिए गए है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: विधानसभा में रामचरितमानस विवाद और 'शूद्र' पर अखिलेश यादव ने क्यों नहीं पूछे सवाल? जानिए वजह