Chitrakoot News: मुख्तार अंसारी के बेटे-बहू को जेल में मिलवाने वाले सपा नेता पर बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से ध्वस्त किया घर
Chitrakoot News:सपा नेता फराज खान ने जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और निखत अंसारी के मिलन कांड के मामले में सहयोग किया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Chitrakoot Jail Case: चित्रकूट जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और निखत अंसारी (Nikhat Ansari) के अनाधिकृत रूप से मिलने के मामले में निखत की मदद करने वाले सपा नेता के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की गई. सपा नेता फराज खान (Faraz Khan) के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है. फराज खान ने नेशनल हाईवे की जमीन पर अवैध अतिक्रम कर अपने घर का पक्का निर्माण किया था जिसे आज बुलडोजर के जरिए ढहा दिया गया.
जिला प्रशासन आज भारी पुलिस बल के साथ सपा नेता फराज खान के घर पहुंचा और फिर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बने अवैध घर को बुल्डोजर के माध्यम से ढहा दिया. इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही. जिन्होंने बुलडोजर की कार्यवाही को अंजाम दिया है. सपा नेता फराज खान ने जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और निखत अंसारी के मिलन कांड के मामले में सहयोग किया था. ये मामला सामने आने क बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
फराज खान को जेल भेजे जाने के बाद से पुलिस प्रशासन लगातार सपा नेता के खिलाफ लगातार जांच में जुटा हुआ था. जिसके बाद प्रशासन ने अब नेशनल हाईवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने के मामले में नाप के बाद अब बुलडोजर के माध्यम से पक्के निर्माण को ढहा दिया.
बुलडोजर से हटाया अवैध अतिक्रमण
इस मामले में सदर एसडीएम राज बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मुन्ने खा द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसे ध्वस्तीकरण का आदेश मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने जमीन को नापा और फिर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में कही चार फीट तो कहीं तीन फीट अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे गिरा दिया गया है.
सपा नेता के पिता मुन्ने खान का कहना है कि यह घर मेरे नाम है प्रशासन द्वारा मुझे अवैध अतिक्रमण का नोटिस दिया गया था, जिसका मुकदमा कमिश्नरी में चल रहा है अगली 2 तारीख लगी है, लेकिन प्रशासन उनके घर पर आकर घर गिराने की बात कही, लेकिन कोई आदेश नहीं दिया.प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है इसमें हम क्या कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Azamgarh News: मैगी खा रहे थे अखिलेश यादव, तभी पहुंच गया नया नवेला 'दूल्हा', सपा अध्यक्ष से कर दी ऐसी मांग