Chitrakoot News: चित्रकूट में दो कारों पर गिरा गिट्टियों से भरा डंपर, दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Chitrakoot Accident: चित्रकूट में गिट्टी से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर दो चलती कारों पर पलट गया. ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास का है.
Chitrakoot Accident: चित्रकूट में गिट्टी से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर दो चलती कारों पर पलट गया. ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास का है. इस हादसे में करीब सात लोग दोनों कारों में फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. करीब दो घंटे की मेहनत के बाद फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सका.
दो कारों पर ऐसे पलटा डंपर
खबर के मुताबिक रविवार की रात गिट्टियों से भरा एक ट्रक खराब हो गया. सोमवार की सुबह इस डंपर को ठीक करने के लिए मिस्त्री काम कर रहे थे. मिस्त्री इस डंपर पर जैक चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे तभी ये अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और इसकी चपेट में प्रयागराज से आ रही दो गाड़ियां आ गई. इनमें एक सफारी कार में 5 लोग सवार थे तो दूसरी कार में दो लोग सवार थे. डंपर गिरने के बाद ये सभी लोग इसके नीचे फंस गए, जिसके बाद आनन फानन में आसपास के ग्रामीणों में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया.
दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
गांववालों में एक कार में बैठे दो लोगों को तो बचा लिया लेकिन सफारी कार में बैठे 5 लोग में से दो लोग अनुपम और सूरत सिंह गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंसे रहे, तब तक जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया. डीएम और एसपी की मौजूदगी में दर्जनों पुलिसकर्मी और ग्रामीणों की मदद से 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इनके साथ तीन जेसीबी मशीनें भी लगाई गई तब कहीं जाकर बचे दो लोगों को मुश्किल से निकाला गया, गनीमत ये रही कि दोनों सुरक्षित रहे. इनमें एक के पैर में हल्की चोटे आईं है.
घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चित्रकूट और प्रयागराज मार्ग नेशनल हाईवे पर घंटो जाम लगा रहा. इस घटना को लेकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही हमने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद दोनों फंसे लोगों को सुरक्षित बहार निकाला दा सका. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला