चित्रकूट, एबीपी गंगा। मऊ थाना क्षेत्र के सिकरौं गांव में दबंगों ने साइकिल चोरी का आरोप लगाते हुए एक परिवार के किशोरों को घर में बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। दबंगों ने किशोरों के हाथ की अंगुलियों के नाखून उखाड़कर ब्लेड से चीरा लगा दिया और जख्म पर नमक भर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


तमंचा लेकर पहुंचे दबंग


सिकरौं गांव निवासी राजेंद्र निषाद का कहना है कि उनका 14 वर्षीय पुत्र ब्रजेश शुक्रवार को अपनी बड़ी मां के साथ जामुन के बाग में गया था। तभी गांव के प्रद्युम्न पुत्र दिनेश पांडेय, रज्जू व मनोज पुत्र रघुराज पांडेय, विनीत पुत्र रमेश और मुन्ना पुत्र मवई लाठी, डंडा व तमंचा लेकर आ गए। बेटे को पकड़ कर अपने घर ले गए। साथ में 15 वर्षीय भतीजे पिंटू पुत्र राम सूरत को भी पकड़ लिया। आरोप है कि कमरे में दोनों को बंद कर लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा।


साइकिल चोरी का आरोप


दबंगों ने साइकिल चोरी का आरोप लगाया और पिंटू को चकौर गांव में पंचू निषाद के घर ले गए। यहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई। वापसी में सिकरौं गांव स्थित नाला के पास उसके हाथ कीअंगुलियों के नाखून उखाड़ दिए। ब्लेड से चीरा लगा कर जख्म पर नमक भर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों को छोड़ दिया।


होगी कड़ी कार्रवाई


मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि मारपीट की गई है, लेकिन नाखून उखाड़ने का आरोप गलत है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रद्युम्न को गिरफ्तार किया गया है। किशोरों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। स्थानीय स्तर पर लापरवाही की जांच कराएंगे। दोषी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।