Yogi Adityanath in Chitrakoot: सीएम योगी बोले- चित्रकूट से जल्द शुरू होगी वायुसेवा, पिछली सरकारों पर साधा निशाना
राम को जन जन तक पहुंचाने वाले संत महर्षि बाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास जी के दोनों स्थलों को विकसित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ की आबादी को देखते हुए 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है.
![Yogi Adityanath in Chitrakoot: सीएम योगी बोले- चित्रकूट से जल्द शुरू होगी वायुसेवा, पिछली सरकारों पर साधा निशाना Chitrakoot CM Yogi launched the Van Mahotsav Program by planting Harishankari plant ANN Yogi Adityanath in Chitrakoot: सीएम योगी बोले- चित्रकूट से जल्द शुरू होगी वायुसेवा, पिछली सरकारों पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/55e85518e6fd4125a1cafa71d6e8085c1657038348_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi in Chitrakoot: चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिशंकरी का पौधा लगाकर प्रदेश में वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से मानिकपुर तहसील के सहरिन गांव उतरे. वन मंत्री अरुण सक्सेना ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी ने कोदण्ड वन में हरिशंकरी पौधा लगाकर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की श्रद्धा का केंद्र चित्रकूट रहा है. चित्रकूट की धरती को नमन करता हूं. ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने धरती को बचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव प्रजाति सुरक्षित रहेगी.
उन्होंने बताया कि सरकार ने 6 वर्षों में 100 करोड़ से अधिक पौधरोपण का रिकॉर्ड बनाया है. 100 साल से अधिक उम्र वाले वृक्षों को हेरीटेज वृक्ष की मान्यता देने की रणनीति बनाई जा रही है. वन जीव सृष्टि के मित्र हैं, इसलिए आपको भी प्रकृति मित्र बनना होगा. मां गंगा के दोनों तटों पर 27 जनपदों में प्राकृतिक खेती और बागवानी को प्रोत्साहित किया जाएगा. बुंदेलखंड के सातों जनपदों में प्राकृतिक खेती और बागवानी के लिए उद्द्यान विभाग से मुफ्त बीज मिलेगा.
Rampur News: रामपुर कोर्ट पहुंचे आजम खान, कहा- सारे मुकदमें हम पर ही होंगे या कुछ...
मुख्यमंत्री योगी ने साधा पिछली सरकारों पर निशाना
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है. जल्द ही चित्रकूट से लखनऊ, दिल्ली और अन्य शहरों के लिए वायुसेवा उपलब्ध होगी. डिफेंस कॉरिडोर भी चित्रकूट में बनने जा रहा है. पिछली सरकारों पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि भयावह शब्द जोड़ दिया गया था. आज मुझे खुशी है कि चित्रकूट डकैत मुक्त हो गया है. चित्रकूट जनपद में 76 स्मार्ट क्लासेज शुरू की गई हैं. प्रशासन अब मिशन मोड पर हर स्कूल में स्मार्ट क्लासेज और लाइब्रेरी बनाने का प्रयास कर रहा है. जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक आरओ वाटर भेजने का काम 75-80 फीसद पूरा हो चुका है.
आबादी को देखते हुए 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य
राम को जन जन तक पहुंचाने वाले संत महर्षि बाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास जी के दोनों स्थलों को विकसित करने का वादा किया. वन विभाग क्षेत्र में बसे गांवों को जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर शहर से कनेक्टिविटी का किया जाए. उन्होंने कहा कि अब चित्रकूट में डकैत नहीं पैदा होंगे बल्कि टाइगर होंगे. टाइगर की दहाड़ से संरक्षण भी होगा. उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ की आबादी है. इसलिए 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. हर शख्स से अपील है कि वृक्ष लगाकर जन आंदोलन में शामिल हो. मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के लिए 40 से ज्यादा परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)