UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज चित्रकूट में महिलाओं के साथ संवाद कर यूपी में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज किया. इस कार्यक्रम में महिलाओं की भारी भीड़ जुटाकर उन्होंने जहां एक तरफ शक्ति प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने यूपी में 32 सालों से वनवास झेल रही कांग्रेस की मझधार में फंसी नैया को उस चित्रकूट से पार लगाने की कोशिश की, जहां से त्रेता युग में भगवान राम का वनवास शुरू हुआ था. चित्रकूट में प्रियंका गांधी वाड्रा का यह कार्यक्रम मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ उस राम घाट पर हुआ जो मध्य प्रदेश में आता है.
यहां घाट की सीढ़ियों पर 10,000 से ज्यादा महिलाओं की भीड़ जुटाकर प्रियंका गांधी ने यूपी की सियासत को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की. इस कार्यक्रम में गुलाबी गैंग की डेढ़ हजार से ज्यादा महिलाओं ने खास गुलाबी ड्रेस में शिरकत की. प्रियंका गांधी ने आधी आबादी को रिझाने की भरपूर कोशिश की. 20 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव में वह 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देंगी, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि लोकसभा चुनाव में आधी आबादी को आधी हिस्सेदारी यानी 50 फ़ीसदी टिकट मिले. उन्होंने महिलाओं को स्कूटी व स्मार्टफोन देने, बिजली का बिल माफ व हाफ करने समेत पुरानी घोषणाओं को एक बार फिर दोहराया.
प्रियंका गांधी के भाषण से पहले संवाद कार्यक्रम में तकरीबन एक दर्जन महिलाओं ने भी अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम में आई महिलाएं प्रियंका गांधी का भाषण सुनकर उत्साहित नजर आ रही थीं और ज्यादातर कांग्रेसी पार्टी को वोट देने व समर्थन करने की भी बातें कर रही थीं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने 20 मिनट के भाषण में कई बार कहा कि महिलाओं को अपना हक पाने के लिए खुद ही आगे आना होगा. सियासत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी होगी. खुद जागरूक होना होगा. महंगाई बढ़ाने व अत्याचार करने वाले वाली सरकार को उखाड़ फेंकना होगा और उसी पार्टी को समर्थन करना होगा जिसकी अगुवाई कोई महिला करती हो.
इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से कई बार हाथ उठाकर हुंकार भी भरवाई. चित्रकूट में उन्होंने सबसे पहले मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित मत गजेंद्र नाथ के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने नाव से मंदाकिनी नदी पार की. यूपी से नाव पर चढ़कर वह दूसरी तरफ यानी मध्य प्रदेश की सीमा में दाखिल हुईं और वहां घाट पर ही महिलाओं से उनका संवाद हुआ. इसके बाद उन्होंने कामतानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और 5 किलोमीटर लंबी परिक्रमा भी की. इस मौके पर एबीपी चैनल से की गई खास बातचीत में प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी नेता सलमान खुर्शीद के विवादास्पद बयान से पल्ला झाड़ा और साफ तौर पर कहा कि सलमान खुर्शीद का बयान उनकी निजी सोच है.
सलमान खुर्शीद के 'हिंदुत्व' वाले बयान पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया, abp न्यूज़ से कही ये बात