Chitrakoot Crime News: चित्रकूट जनपद में 2 जून को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में चित्रकूट पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के दरसेड़ा गांव का है जहां बीते 2 जून को मृतक गौरीशंकर को उसके भाई ने फोन कर अपने खेत में बने ट्यूब बल पर देर शाम बुलाया था तभी रास्ते में घात लगाए बैठे असलाहा धारी लोगों ने मृतक गौरी शंकर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था और आरोपी मौके से फरार हो गए थे.


जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिजन की तहरीर पर नामजद मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया था जिस पर पुलिस ने आज दो अभियुक्त निर्मल और मुन्ना केवट को गिरफ्तार करते हुए पूरे हत्या का खुलासा किया है.


पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक गौरी शंकर और निर्मल मिश्रा दोनों आपस में दोस्त थे जो एक अन्य मुकदमे में धारा 307 के तहत जेल चले गए थे. जिसमें दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. इसे लेकर ही दोनों में रंजीश हो गई थी. जिसके बाद पहले गौरी शंकर ने निर्मल मिश्रा को मारने के लिए मुन्ना केवट को ₹30 हजार की फिरौती दी थी.


इसकी भनक निर्मल मिश्रा को लग गई फिर मिश्रा ने फिरौती की रकम बढ़ाकर गौरी शंकर को उल्टा मारने के लिए 60 हजार की फिरौती दे दी जिस पर मुन्ना केवट ने अपने भतीजे देवीलाल के साथ मिलकर गौरी शंकर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. जिस पर पुलिस ने मुन्ना केवट और निर्मल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा औऱ कारतूस बरामद किया है.


2 जून को हुई थी हत्या
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मीडिया कर्मियों का जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले एक और दो जून की रात में थाना पहाड़ी के दरसेड़ा गांव के बाहर गौरीशंकर नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस  घटना का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया था और उसमें मुकदमा लिखाया गया था. जिसके बाद इसमें दो टीमें बनाई गई थी एक एसएचओ पहाड़ी के अंतर्गत और एक हमारे सर्विलांस प्रभारी के अंतर्गत में, दोनों टीमें लगी हुई थी जिसमें की हमें सफलता हासिल हुई है. इस मामले में मुख्य मजरिम मुन्ना केवट है. वहीं घटना में साथ निभाने वाला उसका भतीजा है जो अभी पुलिस के पकड़ से बाहर है. पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Prophet Muhammad Row: जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस ने अब तक 333 लोगों को किया गिरफ्तार, 13 FIR दर्ज


Prayagraj Violence: जावेद के घर पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई, वकील केके राय ने कही ये बात