Chitrakoot News: चित्रकूट के मानिकपुर तहसील के आधा दर्जन गांवों में फैला डायरिया, दो मासूम बच्चियों की हुई मौत
UP News: चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत आधा दर्जन गांवों को डायरिया ने अपनी आगोश में ले लिया. जिसके बाद से अब तक डायरिया से तकरीबन आधा दर्जन मौतें हो चुकी है.
![Chitrakoot News: चित्रकूट के मानिकपुर तहसील के आधा दर्जन गांवों में फैला डायरिया, दो मासूम बच्चियों की हुई मौत Chitrakoot Diarrhea spread in half a dozen villages two girls died in UP ann Chitrakoot News: चित्रकूट के मानिकपुर तहसील के आधा दर्जन गांवों में फैला डायरिया, दो मासूम बच्चियों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/00c444839388b193ac55cac25664a3fd1661187057849122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chitrakoot Diarrhea Update: चित्रकूट (Chitrakoo) के मानिकपुर तहसील अंतर्गत आधा दर्जन गांवों को डायरिया (Diarrhea) ने अपनी आगोश में ले लिया. जिसके बाद से अब तक डायरिया से तकरीबन आधा दर्जन मौतें हो चुकी है. वहीं 1 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं. विभागीय लापरवाही है कि राजस्व की टीम तो गांवों में गई लेकिन चिकित्सा अधीक्षक मानिकपुर की तरफ से कोई टीम नहीं भेजी गई. इस बीच डायरिया का प्रकोप पाठा क्षेत्र में बढ़ गया जिसके चलते दो दिन पहले 2 मासूम बच्चियों की डायरिया से मौत हो गई.
दो मासूम बच्चियों की हुई मौत
जिसके बाद मुख्यालय से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी समेत चिकित्सकों की एक टीम मानिकपुर के चूल्हि समेत कई गांवों में जाकर चिकित्सीय कार्य किये. 2 दिन पूर्व मानिकपुर के चूल्ही ग्राम में दो सगी बहनों की डायरिया की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद मानिकपुर के विभिन्न गांवों में डायरिया फैलने के बाद जब टीम सक्रिय नहीं हुई तो मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने चिकित्सा अधीक्षक मानिकपुर को पत्र लिखकर टीम भेजने के लिये कहा. फिर भी मानिकपुर से कोई टीम नही पहुंची जिसके बाद खबर को संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तेजी दिखाते हुए गांवों पर जाकर डायरिया से ग्रसित मरीजों में दवाओं का वितरण किया.
चिकित्साधिकारी ने दिये सलाह
कुएं के प्रदूषित पानी के उपयोग के लिए ग्रामीणों को मना किया गया. घरों मे रखे पानी पर दवाओं का छिड़काव करवाते हुए लोगो को बासी भोजन इत्यादि न खाने की सलाह दी गई. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चौरिहा ने कहा कि उनके द्वारा टीम ने गांवों का भ्रमण कर दवाएं वितरित की. उन्होंने बताया कि चूल्हि गांव में दूषित पानी पीने से 3 बच्चों को डायरिया हुआ था जिनमें 2 बच्चो की इलाज के दौरान मौत हो गई. तीसरी बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके द्वारा गांव में दवाएं वितरित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम लगातार गांव का भ्रमण कर मरीजों को दवा देगी और आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कर समुचित इलाज करेगी.
UP News: केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?
अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- सवालों से बचने के लिए विपक्षियों पर लादे जा रहे झूठे मुकदमे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)