UP News: चित्रकूट जनपद (Chitrakoot District) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आज दूसरा दिन है. आज के इस प्रशिक्षण वर्ग शिविर में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) और उत्तर प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री ने शिरकत की. इसके साथ ही संगठन के महामंत्री सुनील बंसल और तमाम पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहें.
प्रशिक्षण वर्ग शिविर से होता है पथ प्रदर्शन
प्रशिक्षण वर्ग शिविर हिस्सा लेने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए ना सिर्फ अलग विषयों पर जानकारी मिलती है बल्कि पथ प्रदर्शन का भी काम होता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कार और संस्कृति की विचारधारा का प्रतिपादन भारतीय जनता पार्टी कर रही है.
साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी का सिद्धांत है भारत माता की जय, यानि राष्ट्र सर्वोपरि. इसी आधार पर चिंतन का प्रकल्प है जो बीजेपी के लिए रिद्धि-सिद्धि की यात्रा है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग सत्र में अलग-अलग प्रशिक्षण, मंथन है. जैसे सामाजिक चिंतन है, राष्ट्र चिंतन, आर्थिक संतुलन है उसका भी चिंतन है. बीजेपी की जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का जो रिद्धि सिद्धि है उसका भी चिंतन है.
विपक्ष के पास कोई नीति नहीं - शर्मा
साथ ही इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई नीति नहीं है कोई सिद्धांत नहीं है. उनके पास में जाति है, उनके पास धर्म है, उनके पास अनर्गल प्रलाप है. साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि अनैतिक गठबंधन का प्रतिफल क्या होता है, चुनाव हारते ही सारे लोग एक एक करके भाग गए. ऐसा जो बेमेल गठबंधन की राजनीति है अब उसकी भी वास्तविकता उत्तर प्रदेश के धरातल पर नहीं है.
कर्नाटक में 'योगी मॉडल' की तारीफ पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, दिया ये बड़ा बयान