UP News: चित्रकूट (Chtrakoot) में तीन दिवसीय गधा मेले (Donkey Fair) का आयोजन किया गया है जिसके दूसरे दिन हजारों की तादाद में गधे, घोड़े और खच्चर लेकर व्यापारी खरीद-फरोख्त करने के लिए पहुंचे. बताया जाता है कि इसे मुगल शासक औरंगजेब ने मंदाकिनी नदी (Mandakini River) के तट पर शुरू करवाया था. तब से यह परंपरा लगातार जारी है. दीपावली (Diwali) के दिन से शुरू होने वाले इस मेले में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों से गधों के विक्रेता और खरीददार जुटते हैं. इस बार के मेले में बॉलीवुड सुपर स्टार के नाम वाले गधों की सबसे अधिक डिमांड देखने को मिली है. 


अच्छी कदकाठी वाले गधे की होती है नीलामी


चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे दीपावली पर्व के दौरान हर साल तीन दिवसीय ऐतिहासिक गधा मेले का आयोजन होता है. इस मेले में गधे को पशु धन मानने वाले देश के कई प्रांतों के विक्रेता और खरीददार एकत्रित होते हैं. इस मेले में पांच हजार से लेकर डेढ लाख तक के अलग-अलग नस्लों के गधे बेचने के लिए लाए जाते हैं. इसके अलावा जिस गधे की कदकाठी ज्यादा आकर्षक होती है. उसकी सार्वजनिक नीलामी की जाती है. इस बार के गधा मेले में सबसे महंगा गधा 61 हजार का बेचा गया है. गधे मेले में अनुमान के मुताबिक तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में करीब एक से डेढ़ करोड़ तक का कारोबार होता है.


इस वजह से आकर्षण का केंद्र बना मेला


बताया जा रहा है कि  यूपी और एमपी शासन इस ऐतिहासिक मेले को प्रोत्साहन नहीं दे रहा है. इससे विक्रेता और खरीददार व्यापारियों की संख्या घटती जा रही है. इस ऐतिहासिक मेले के संयोजक राजेश पांडेय ने बताया है कि जब मुगल बादशाह औरंगजेब जब चित्रकूट पहुंचे उस समय उनके काफिले के सारे जानवर बीमार पड़ गए थे. इसी दौरान उन्‍होंने गधे मेले का आयोजन किया. इस मेले से ही गधे और खच्चरों को खरीदकर अपनी सेना के मेले में शामिल किया था. इसलिए इस मेले का ऐतिहसिक महत्व है. चित्रकूट में लगने वाले गधा मेले में शाहरुख खान, सलमान खान और हेमा जैसे फिल्मी सितारों के नाम वाले गधे बिक रहे हैं. यही वजह है कि मेला आकर्षण का केंद्र है.


ये भी पढ़ें -


UP: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की पतंगबाजी, उड़ाए PM मोदी-CM योगी की तस्वीर वाले पतंग