Chitrakoot News: यूपी के चित्रकूट में मामूली जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में खूनी विवाद हो गया, जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.
सरधुआं थाना क्षेत्र के हरीसन पुरवा गांव में रहने वाले राजनारायण का जमीन को लेकर अपने छोटे भाई राजकरण से मिट्टी डालने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि ये खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसके बाद बड़े भाई राजनारायण और उसके बच्चों ने लाठी डंडों से छोटे भाई पर हमला बोल दिया. राजकरण को पिटता देख उसके परिवारवाले में पहुंच गए और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बड़े भाई के सिर पर तो जैसे खून सवार था, उसने हमला नहीं रोका और बुरी तरह पीटा, जिससे राजकरण समेत परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान हुई मौत
इस मारपीट में राजकरण बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद परिजनों ने पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखकर उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना में परिवार के चार सदस्य घायल हो गए हैं.
मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. राजकरण की मौत के बाद पुलिस ने विवेचना में हत्या की धारा बढ़ाने की बात कही है. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: मुरादाबाद सांसद ने पहलवानों को बताया देश का गौरव, बृजभूषण शरण सिंह पर कही ये बात