UP Crime News: चित्रकूट जनपद में शादी समारोह के दौरान मनपसंद गाना नहीं बजाने पर बवाल हो गया. बारातियों ने शराब के नशे में डीजे वालों और दुल्हन के भाइयों की जमकर पिटाई कर दी. भाइयों की पिटाई से नाराज दुल्हन ने सात फेरे लेने से इंकार कर दिया. घटना के बाद बारात बैरंग लौट गई. मामला मऊ थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव का है. शिवलाल की बेटी की शादी रैपुरा गांव निवासी शिवकुमार के बेटे अजय कुमार से तय हुई थी. तय दिन पर दुल्हन के दरवाजे पर बारात आ गई.


मनपसंद गाना नहीं बजाने पर शादी में बवाल


द्वारचार के दौरान मनपसंद गाना नहीं बजाने पर बाराती नशे में डीजेवालों की पिटाई करने. डीजेवालों को बचाने दुल्हन के भाई पहुंचे. बारातीने दुल्हन के भाइयों से भी भिड़ गए. मारपीट में कई लोगों को चोट आई. घटना की सूचना दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले गई. दुल्हन के पिता ने तहरीर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. दुल्हन के पिता शिवलाल ने आरोप लगाया कि शादी में सीमित दान दहेज देने की बात तय की थी. लेकिन दूल्हा पक्ष बारात के दिन द्वारचार पर 21 हजार का दहेज मांगने लगे.


डीजेवालों और दुल्हन के भाइयों की पिटाई  


बात नहीं मानने पर दूल्हे पक्ष के लोग खफा हो गए. उन्होंने खाने में कमी निकालना शुरू कर दिया. विवाद में लड़की पक्ष के लोगों से जबरन भिड़ गए. शादी समारोह के दौरान मनपसंद गाना नहीं बजाने पर डीजेकर्मियों की पिटाई कर दी और बचाने आए दुल्हन के भाइयों से भी भिड़ गए. मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने दूल्हे पक्ष की तरफदारी की. इसलिए उन्होंने बेटी को विदा करने से मना कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने बाराती पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बारात बिना दुल्हन के वापसी हो गई है. क्षेत्राधिकारी मऊ राजकमल ने एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है. 


Uttarakhand News: आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट, कार्यक्रम में सीएम धामी भी हुए थे शामिल