UP News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में 11 महीने पहले एक लड़की के साथ गैंगरेप के बाद मौत होने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने लड़की के माता-पिता और नाना को गिरफ्तार कर ऑनर किलिंग के मामले में उन्हें जेल भेज दिया है. मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के औदहा बरेठी गांव का है, जहां बीते साल 2 जून को घर के बाहर सो रही लड़की का अपहरण करने के बाद उसके साथ गैंगरेप करने का गंभीर आरोप लगा था. इसके बाद लड़की की हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
लड़की के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि गांव में नीदरलैंड की तर्ज पर विशेष तकनीकी से बनने वाली सड़क के प्लांट में मजदूरी कर रहे नदीम नाम के युवक ने घर में घुसने के बाद जबरन मुंह दबाकर अपहरण कर लिया और खेत में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों की जब आंख खुली तो उनकी बेटी घर गायब थी, जिसके बाद वो उसे ढूंढते हुए खेतों में पहुंचे, जहां वो बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. इसके बाद उसे इलाज के लिए कौशांबी ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
पुलिस ने तीन युवकों को किया था गिरफ्तार
इसके बाद परिजनों ने लड़की का शव रखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही सदर विधायक अनिल प्रधान और कई नेताओं ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नदीम और विपुल मिश्रा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेज दिया था. तीसरे आरोपी आदर्श पांडेय के खिलाफ साक्ष्य न मिलने पर उसे जांच में बाहर कर दिया था.
पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी और लड़की की मौत होने की वजह को, पीएम रिपोर्ट के आधार पर परीक्षण कर रही थी. पुलिस ने अब मामले में ऑनर किलिंग के साक्ष्य मिलने पर लड़की के माता-पिता और उसके नाना को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया है कि बीते 2 जून को एक किशोरी के साथ रेप के बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया था और मामले की जांच कर रही थी. वहीं जांच में ये तथ्य प्रकाश में सामने आए हैं कि मृतक किशोरी का प्रेम प्रसंग नदीम नाम के आरोपी से चल रहा था.
परिजनों ने गला दबाकर की थी हत्या
पुलिस ने आगे बताया कि घटना के दिन लड़की घर से गायब हो गई थी, जब उन्होंने ढूंढा था तो वह एक खेत में मिली थी, जिसे इलाज के लिए वह कौशांबी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी था, तभी उसके परिजनों ने बेटी के दूसरे धर्म के युवक नदीम से प्रेम प्रसन्न करने और उक्त घटना से समाज में उनकी लोक-लाज भंग होने के चलते की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस पर जांच के दौरान डॉक्टर रिपोर्ट के विश्लेषण में यह साक्ष्य सामने आए, जिस पर लड़की के परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना पहाड़ी अंतर्गत एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था, उसमें तत्कालीन साक्ष्य संकलन के दौरान अभियुक्तों को जेल भेजा गया था. इसके अतिरिक्त मृतका के मृत्यु के कारण और उसके जुड़े हुए साक्ष्यों का विश्लेषण करने के बाद गुरुवार को उनके तीन परिजनों को जेल भेजा गया है. परिस्थितिजन्य साक्ष्य, मेडिकोलीगल साक्ष्य और परामर्श प्राप्त हुए हैं, उसके आधार पर ये निष्कर्ष निकालते हुए विवेचक की ओर से तीन उनके निकट परिजनों को जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- UP News: भदोही में 'यूपी का लड़का हूं और विधायक हैं चच्चा' बोलकर युवक ने की हवाई फायरिंग, पुलिस ने लिया ये एक्शन