Chitrakoot: दुल्हन के कमरे में जाने से रोका तो दूल्हे ने पिता को मारा थप्पड़, बवाल के बाद टूट गई शादी
UP News: मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन ने शादी तोड़ने का फैसला किया. बारात बिना दुल्हन के लौट आई और दोनों परिवारों ने शादी नहीं करने का फैसला किया.
![Chitrakoot: दुल्हन के कमरे में जाने से रोका तो दूल्हे ने पिता को मारा थप्पड़, बवाल के बाद टूट गई शादी Chitrakoot groom slapped his father bride broke up marriage Chitrakoot: दुल्हन के कमरे में जाने से रोका तो दूल्हे ने पिता को मारा थप्पड़, बवाल के बाद टूट गई शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/1e3ac14107df208bbdb2dcd01cd237301673948097062381_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक दूल्हे ने मेहमानों के बीच अपने ही पिता को थप्पड़ जड़ दिया. मामला इतना आगे बढ़ा कि दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. खबरों के मुताबिक, बारात चित्रकूट में महिला के घर पहुंची. दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई. सभी मेहमान बैठे हुए थे, लेकिन दूल्हा बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था.
अपने बेटे के व्यवहार से नाराज दूल्हे के पिता ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन दूल्हा नहीं माना और वह फिर भी दुल्हन के कमरे में जाता रहा. इससे गुस्साए पिता ने मेहमानों के सामने दूल्हे को थप्पड़ मारा और दूल्हे ने अपने पिता को वापस थप्पड़ मार दिया.
बिना दुल्हन के लौटी बारात
मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन ने शादी तोड़ने का फैसला किया. बारात बिना दुल्हन के लौट आई और दोनों परिवारों ने शादी नहीं करने का फैसला किया.
इससे पहले गोरखपुर में एक अजब गजब मामला सामने आया था. गोरखपुर में 70 साल के ससुर ने 28 साल की विधवा बहू के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई तो इस अनोखी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. गोरखपुर और आसपास के जिलों में भी यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.
गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव (70 वर्ष) के बेटे की कई साल पहले मौत हो चुकी है. उनकी पत्नी भी 12 साल पहले मर गई थी. बड़हलगंज थाने में चौकीदार कैलाश यादव विधवा बहू 28 वर्षीय पूजा के साथ रहते रहे हैं. कैलाश के 4 बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे की पत्नी पूजा विधवा होने के बाद से ही अकेले ही रह रही थी. कैलाश ने अपनी विधवा बहू पूजा की दूसरी शादी करवा दी, लेकिन शादी ज्यादा नहीं चली. इसके बाद वह घर लौट आई और अपने पूर्व पति के घर रहने लगी. कैलाश ने आस-पड़ोस या गांव में किसी को बताए बिना चुपचाप पूजा से शादी कर ली और फोटो वायरल होने के बाद लोगों को इस बारे में पता चला.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)