UP News: चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर ने स्कूल जा रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी है. डंपर की टक्कर से छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत (Student Died) हो गई. हादसे के बाद मौके से डंपर लेकर भाग रहे चालक की पुलिस ने घेर लिया जिससे डंपर भी अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर अपनी मांगों को लेकर जाम लगा दिया है. मौके पर बड़े अधिकारियों के न पहुंचने पर आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.



मामला सरधुआं थाना क्षेत्र के अर्की मोड़ का है जहां गौरी नाम की कक्षा नौ की छात्रा अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी सामने से आ रहे हैं गिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक डंपर लेकर मौके से भागने लगा. हालांकि वह पुलिस की कार्रवाई में पकड़ा गया. उधर, छात्रा की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे जाम कर दिया. ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.


पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाकर खुलवाया जाम


अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को समझाया और तीन घंटे के बाद आखिरकार जाम खोल दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने डंपर की टक्कर से छात्रा की मौत की पुष्टि की है.  उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था, ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें -


New Year 2023: 'सभी को हक और सम्मान के साथ जीवन जीने...', अखिलेश यादव ने नए साल पर दिया खास संदेश