UP News: अपर मुख्य सचिव ( गृह ) अवनीश कुमार अवस्थी ने आज निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कार से निरीक्षण किया. उन्होंने जालौन से चित्रकूट तक क्षेत्र में पड़ने वाले रास्ते का निरीक्षण किया. उन्होंने बांदा-चित्रकूट सीमा के बागेन नदी से जीरो प्वाइंट भरतकूप तक औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों को टोल प्लाजा का काम तेजी कराने के निर्देश दिए.


एक्सप्रेसवे को इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन दिलाने के निर्देश


अवनीश अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां सड़क का काम बचा हुआ है उसे तुरंत पूरा किया जाए. इसके अलावा रोशनी की भी व्यवस्था की जाए. अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से कहा कि यूपीडा के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली का कनेक्शन दिलाया जाए ताकि यहां पर रोशनी की व्यवस्था कराई जा सके. अवनीश कुमार ने जिलाधिकारी से मध्य प्रदेश की सीमा को छूने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नक्शा मांगा ताकि चित्रकूट तीर्थस्थल जाने वाले पर्यटकों को इस रास्ते का लाभ मिल सके और बुंदेलखंड के निवासियों को रोजगार से जोड़ा जा सके.


UP Politics: अखिलेश यादव को लगा एक और झटका, सपा के पूर्व विधायक 5 जुलाई को BSP में होंगे शामिल


पीएम के दौरे से पहले चल रही तैयारी


उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से चित्रकूट जनपद के लोगों को ही नहीं पूरे बुंदेलखंड के लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें रोजगार भी मुहैया होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप यह काम बहुत ही कम समय में पूरा किया गया है. अवनीश अवस्थी ने कहा कि इसी जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास 28 फरवरी 2020 को किया था और आज 28 महीने में ये एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही इसका लोकार्पण करेंगे जिसकी तैयारी कराई जा रही है.


UP Weather Forecast Today: यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट