Chitrakoot Hospital Video: चित्रकूट (Chitrakoot) जिला अस्पताल कायाकल्प योजना में उत्कृष्ट कार्य की प्रोत्साहन राशि मिलने के बाद जिला अस्पताल में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां अस्पताल के ही अंदर बुफर लगाकर डॉक्टरों ने जमकर ठुमके लगाए. यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा वायरल वीडियो को देखकर भड़क गए.
सीएमएस डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि यह जश्न नहीं है, यह तो कायाकल्प प्रोग्राम के तहत किया गया था, जिसमें सरकार की गाइडलाइन है कि आपको इस प्रोत्साहन राशि मे इतना प्रतिशत अस्पताल के इम्प्रूवमेंट में खर्चा करना है और बाकी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ डिनर करना है.
सीएमएस डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि अगर वीडियो वायरल हो रहा है तो होने दो, लोगों की अपनी अपनी मानसिकता है. उन्हें जो सोचना है सोचने दो. इसका मतलब जब अपने परिवार में इनके यहां कार्यक्रम होता है तो वो शव यात्रा की तरह मनाते होंगे. अगर परिवार में कोई कार्यक्रम हो रहा है तो खुशी में बच्चों ने डांस कर दिया तो कौन सी आफत हो गई. मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हुई. एक हॉल में चुपचाप एक घंटे का कार्यक्रम किया गया था.
सीएमएस ने सपा पर भी बोल दिया हमला
सीएमएस ने आगे कहा कि ऐसा समय रखा गया था कि दोपहर की ड्यूटी वाले ड्यूटी से छूटे, तो वो खाना खा लें और जब वो खाना खा लें तो रात की ड्यूटी वालों को उनकी जगह पर खाना खाने भेज दिया जाए. गंदी सोच वालों का तो कुछ किया नहीं जा सकता है. डांस के दौरान जिसकी ड्यूटी थी वो अपनी ड्यूटी पर था. यह सब कहते हुए सीएमस ने अपना पल्ला झाड़ा. सीएमस डॉ सुधीर शर्मा ने सपा पर हमला बोलते हुए बोले कि जो लोग वायरल कर रहे हैं उनसे पूछो कि सैफई में क्या होता था. कोई अमर सिंह पटेल हैं उनसे जाकर पूछो कि वो सैफई में क्या करते थे. हर साल वो करोड़ो रुपये सरकार के बर्बाद करते थे, तब क्या होता था.
यह भी पढ़ें:-