Chitrakoot News: चित्रकूट जनपद में नदी नहाने गए युवक की बागे नदी में डूबने से मौत हो गई है. परिजनों ने बांदा के बालू पट्टे धारक पर अवैध खनन का आरोप लगया है. कार्रवाई करने की मांग को लेकर नदी किनारे युवक का शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया गया. वहीं बालू घाट किनारे खड़ी पोकलैंड मशीन पर अराजक तत्वों ने आग लगा दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Chitrakoot Police) और दमकल की गाड़ी ने मशीन में लगी आग पर काबू पा लिया है. परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


मामला राजापुर तहसील के सरधुआ थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव का है जहां संदीप वर्मा नाम का युवक गांव के गड़ौली घाट पर नहाने के लिए सुबह गया हुआ था. तभी नदी के बीच में गहरे गड्ढे में फंस जाने की वजह से डूबकर उसकी मौत हो गयी है, जिसकी सूचना उनके परिजनों को मिली तो उनके परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों ने युवक के शव को नदी से निकालकर बांदा के बालू पट्टे धारक पर अवैध खनन का आरोप लगा कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा काटने लगे. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बागे नदी के उस पार बांदा जिला पड़ता है, जो लोहरा खदान के नाम पर राशिद अली के नाम बालू खदान का पट्टा हुआ है. ठेकेदार के गुर्गों द्वारा बागे नदी में अपने सीमांकन से बाहर जाकर चित्रकूट के गड़ौली घाट की तरफ पोकलैंड मशीन के माध्यम से नदी की बीच जल धारा में अवैध खनन किया जिससे नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. आज नदी में उनके बच्चे की गड्ढे में फंस जाने की वजह से डूब कर मौत हो गई है.


Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव ने बताया 2024 में BJP को हराने का फॉर्मूला! सबसे अहम होगा इनका रोल


अपर जिलाधिकारी ने अवैध खनन की बात को कबूल किया
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी ठेकेदार सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. इस मामले में अपर जिलाधिकारी का कहना है कि नदी पर बांदा के पट्टे धारक द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है जिससे नदी की जलधारा चित्रकूट की तरफ से बहने लगी थी जिस पर कार्यवाही के लिए बांदा जनपद के जिला प्रशासन को पत्र लिखकर के शिकायत की गई थी, जिसके चलते आज अवैध खनन के चलते 1 बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. परिजनों की तहरीर पर बांदा के ठेकेदार समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर सरधुवा थाने में दर्ज कर ली गई है. वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं अपर जिलाधिकारी ने अवैध खनन की बात को कबूल भी किया है.