Chitrakoot News: जेल में मिलन कांड का भंडाफोड़ करने वाली टीम को DGP करेंगे सम्मानित, अब्बास के साथ समय बिताती थी निकहत
Chitrakoot News: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे, सीओ अनुज कुमार मिश्रा और चौकी इंचार्ज जेल श्याम देव सिंह को डीजीपी द्वारा प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.
Uttar Pradesh News: यूपी के चित्रकूट जिले (Chitrakoot Jail) में जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से उनकी पत्नी निकहत अंसारी द्वारा अनाधिकृत रूप से मिलन कांड का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी (UP DGP) द्वारा प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कि बीते 11 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जिला जेल रगौली में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी अपनी पत्नी निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) से अनधिकृत रूप से प्राइवेट रूम में मिल रहे थे. इसी दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को इसकी भनक लग गयी.
मिली थीं कई आपत्तिजनक चीजें
डीएम और एसपी ने इसके बाद जेल के अंदर छापा मारा तो जेल अधीक्षक के बगल वाले प्राइवेट रूम में दोनों पति-पत्नी को पकड़ा गया था. निकहत अंसारी के पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं थी, जिस पर पुलिस ने निकहत अंसारी सहित सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर न्याज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. निकहत पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इसके बाद से निकहत की मुश्किलें बढ गयी हैं. जेल अधिकारियों पर जेल नियमों को तोड़ने का आरोप है.
आज डीजीपी करेंगे सम्मानित
अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी के मिलन कांड का भंडाफोड़ होने पर अब डीजीपी द्वारा पुलिस अधिकारियों को प्रशंसा चिन्ह से अलंकृत कर उनका सम्मान किया जाएगा. सम्मानित होने वाले अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे, CO अनुज कुमार मिश्रा और चौकी इंचार्ज जेल श्याम देव सिंह हैं. इनी सभी अधिकारियों को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम 14 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे डीजीपी मुख्यालय के नवम तल स्थित कमेटी हॉल में आयोजित होगा, जहां इन चारों अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.