Chitrakoot News: चित्रकूट के जंगल में मिले नरकंकाल मामले में नया मोड़, प्रेम प्रसंग में हत्या करने का शक
Chitrakoot Crime News: चित्रकूट के अरवारा जंगल में मिले नर कंकाल मामले में नया खुलासा हुआ है. मृतक के मोबाइल और कपड़ों से उसके परिजनों का शिनाख्त किया गया.
Chitakoot News: चित्रकूट जिले के अरवारा के जंगल में बीते 20 जुलाई को मिले नर कंकाल मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि नर कंकाल के पास से मिले मोबाइल फोन और कपड़ों से उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है. परिजनों ने बताया कि जिसका नर कंकाल मिला है वह उनके बेटे सुमेर का है जो गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. उसका प्रेम प्रसंग गांव की ही एक लड़की से चल रहा था. बीते 14 जुलाई को गुजरात से वह घर आया था और 15 जुलाई की रात्रि में दोनों फरार हो गए थे. जिसके बाद उनकी खोजबीन की गई लेकिन उनका कही सुराग नहीं मिला. 16 जुलाई को दोनों को रैपुरा थाना क्षेत्र के अग्रहुना के जंगल लोगों ने देखा था. जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था. लड़की के परिजनों ने सुमेर के खिलाफ अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की के परिजन सुमेर की हत्या करके उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया था. जिसका नर कंकाल 20 जुलाई को मिला था.
सुमेर के परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप
सुमेर के परिजनों ने आरोप लगाया कि राजापुर थाने में अपने बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई थी लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने उनकी बेटे की हत्या कर दी है इसलिए वह मांग करते हैं कि लड़की पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए.
साक्ष्य मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय का कहना है कि बीते 20 जुलाई को नर कंकाल मिला था. नर कंकाल के पास से मिले कपड़े और मोबाइल फोन से उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है, लेकिन पुलिस द्वारा डीएनए रिपोर्ट से जांच कराई जा रही है पीएम रिपोर्ट पर मृत्यु का कारण हैंगिंग आया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है जो भी वैज्ञानिक साक्ष्य मिलेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक लड़का और एक लड़की से प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. जो हत्या का आरोप लड़की पक्ष के लोगों पर लगा है उस पर जांच की जा रही है जो भी वैज्ञानिक साक्ष्य मिलेंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जातीय समीकरण साधने की चुनौती और सभी 80 सीटें जीतने का प्लान, BJP में किसे मिलेगी यूपी की कमान?