Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सेमरदहा गांव में एक व्यक्ति ने बंदूक से गोली मारकर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को दोपहर में सेमरदहा गांव में नंदकिशोर त्रिपाठी उर्फ नंदू (40) ने लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी प्रमिला उर्फ सीमा (36) और बेटी खुशी (17) की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. इसी के साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस उसे खोज रही थी. इसी दौरान मंगलवार को सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि पिपरहापुरवा के जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर एक व्यक्ति का शव लटका है. एएसपी ने बताया कि शव की पहचान नंदकिशोर त्रिपाठी उर्फ नंदू के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. तीन मौतों के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का है, जहां बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सेमरदहा गांव में एक शख्स ने किसी बात को लेकर पहले अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी जंगल में फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं जब गांव में तीन लोगों की मौत की खबर फैली तो इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: नवरात्रि में दुर्गापाठ कराने पर सपा सांसद एसटी हसन ने दिया बयान, RSS को लेकर भी कही ये बात