(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: कलश लेकर पदयात्रा पर निकली MBBS छात्रा, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से करेंगी मुलाकात
Bageshwar Dham Sarkar: लड़कियों में भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क्रेज देखने को मिल रहा है. शादी की कामना लेकर एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने पदयात्रा शुरू की है.
UP News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को 'प्राणनाथ' बनाने की ख्वाहिश रखने वाली शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के लिए कलश लेकर पदयात्रा पर निकली हैं. शिवरंजनी तिवारी एमबीबीएस की छात्रा हैं और भजन गायिका के तौर पर जानी जाती हैं. चित्रकूट के साधु-संतों ने शिवरंजनी तिवारी को भरतकूप तक विदा किया. गंगोत्री से पदयात्रा पर निकली शिवरंजनी ने भगवान राम की नगरी चित्रकूट प्रवास को बहुत अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) मनोकामना को जरूर पूरा करेंगे. इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. उनके हर कार्यक्रम में लाखों की भीड़ उमड़ती है.
भीड़ को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो जाता है. देश-विदेश में बाबा बागेश्वर नके करोड़ों भक्त मौजूद हैं. युवा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुखर होकर देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत करते हैं. हिंदू राष्ट्र की वकालत करने पर धीरेंद्र कृष्ण शात्री विरोधियों के निशाने पर आ जाते हैं. इस बीच लड़कियों में भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क्रेज देखने को मिल रहा है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी की कामना लेकर एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने पदयात्रा शुरू की है.
एमबीबीएस छात्रा को संतों ने दिया आशीर्वाद
भजन गायिका शिवरंजनी तिवारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की मनोकामना है. मनोकामना पूरी होने के लिए उन्होंने गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक सिर पर गंगा जल का कलश लेकर पदयात्रा शुरू की है. शनिवार को शिवरंजनी तिवारी चित्रकूट स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंची थीं. साधु-संतों के सामने भजन गाकर उन्होंने मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद प्राप्त किया. शिवरंजनी तिवारी ने पंडित धर्मेंद्र शास्त्री से विवाह करने की बात को सीधे तौर पर मना कर दिया. लेकिन इशारों- इशारों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से विवाह करने की इच्छा जाहिर कर दी.
उन्होंने कहा कि पंडित धर्मेंद्र शास्त्री अंतर्यामी हैं और उनके 'प्राणनाथ' हैं. सभी लोगों के मन की बात जान लेते हैं. इसलिए मेरी भी मनोकामना को जान लेंगे. 16 जून को बाबा बागेश्वर उनके मन की बात बताएंगे. 2021 से भक्त बनीं शिवरंजनी तिवारी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पुराने वीडियो देखती थीं. सोशल मीडिया पर वायरल होनेवाले कथा- प्रवचनों को पाबंदी से सुनती हैं.
हिंदू राष्ट्र, लव जिहाद, सनातन धर्म वाले बागेश्वर बाबा के बयानों से शिवरंजनी तिवारी काफी प्रभावित हैं. बयानों से प्रभावित होकर उन्होंने बागेश्वर बाबा को अपना प्राणनाथ बना लिया है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ शादी की चर्चा पर उन्होंने कुल का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि दोनों का कुल एक होने से विवाह संपन्न होने में कोई रुकावट नहीं है. सिर पर कलश लेकर पदयात्रा पर निकलीं शिवरंजनी तिवारी की जल्द बागेश्वर धाम में अर्ज़ी लगेगी.