Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में 3 दिनों से भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. जिसके चलते चित्रकूट जनपद में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर चित्रकूट जनपद में समाजवादी पार्टी से सदर विधायक अनिल प्रधान ने लंबी उम्र के लिए पूजा की. इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुज यादव सहित कई सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. सपा समर्थक वाल्मीकि आश्रम के असावर माता के मंदिर पहुंच कर देवी मां की पूजा अर्चना कर मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.वहीं मुस्लिम समाज के सपा नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने के लिए सईद बाबा की मजार शरीफ में चादर चढ़ाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की.
सपा विधायक अनिल प्रधान ने बताया सबसे बड़ा किसान नेता
समाजवादी पार्टी के सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चौधरी चरण सिंह के बाद अगर कोई किसान नेता है तो वह सबसे बड़े किसानों के नेता सपा संरक्षक मुलायम सिंह है उन्होंने किसानों, पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों शोषितों और पीड़ितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने का काम किया है और सदन से लेकर सड़क तक उनकी प्रखर आवाज में नुमाइंदगी किया है. आज वह गंभीर हालत में गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं, इसलिए आज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आसावर माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर उनकी लंबी आयु की कामना की है और उनसे प्रार्थना की है जल्दी देवी मां उन्हें स्वस्थ करें.
नाजुक है तबीयत
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अभी भी नाजुक है. हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह यादव के ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी भी उनकी तबीयत नाजुक है और वह इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती हैं. विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती यादव के मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पूर्व रक्षा मंत्री की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में दाखिल किया गया है.