Chitrakoot News: चित्रकूट (Chitrakoot) में अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन (District Administration) ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर चलाकर 35 बीघे की जमीन पर बनाई गई दीवारों और पिलर को ध्वस्त कर दिया है. जिलाधिकारी अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) के निर्देश पर विकास प्राधिकरण विभाग (Development Authority), अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त है. इसके चलते लोग विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए हुए लोगों को बिना सुविधा मुहैया कराते हुए, उन्हें प्लाट बेचने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ विकास प्राधिकरण बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है.
माफियाओं में मचा हड़कंप
हनुमानधारा रोड (Hanumandhara Road) पर करीब 30 से 35 बीघा की जमीन में की गई अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण विभाग ने अपने दल के साथ मौके पर पहुंचकर प्लॉटों में भरी गई दीवारों को ध्वस्त कर दिया है. इससे अवैध प्लाटिंग पर खड़ी दीवारों और पिलर वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है. वहीं विकास प्राधिकरण के जेई आनंद द्विवेदी (JE Anand Dwivedi) का कहना है कि यह प्लॉटिंग रामखेलावन राजकिशोर (Ramkhelawan Rajkishore) और सोहन (Sohan) नाम के व्यक्ति द्वारा मानकों को ताक में रखकर लोगों को बेवकूफ बनाकर प्लॉट बेचे जा रहे थे.
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ की गई कार्रवाई
विकास प्राधिकरण (Development Authority) से बिना नक्शा पास कराएं लोगों को प्लॉट बेचने का काम किया जा रहा था. इससे 2 बुलडोजर (Bulldozer) लगाकर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अभी तक चार अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है और दो अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है. अभी भी एक अवैध प्लाटिंग बची हुई है, जो अगले महीने की जाएगी. इसी के साथ अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त है.
यह भी पढ़ें:-
Rampur Bypoll: क्या अब मैनपुरी के बाद रामपुर में भी प्रचार करेंगे अखिलेश यादव, जानिए वजह