उत्तर प्रदेश स्थित चित्रकूट में  बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी मेले में लगी दुकान का सिलेंडर फटने से आग लग गई. सिलेंडर फटने से तीन के मौत की जानकारी है. जानकारी के अनुसार सिलेंडर फटने से सिलेंडर लगभग 50 फीट हवा में उछला. पुलिस मौके पर पहुंची. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. विस्फोट में दो लोगों की मौके पर हुई थीं. दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल ले जाने के बाद दम टूट गया. मृतकों में तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने कई लोगों हिरासत में लिया. सीओ सिटी ने इसकी जानकारी दी. शहर कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चित्रकूट इंटर कालेज में ये हादसा हुआ. 


मृतकों को परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का लगाया है. जिला अस्पताल में उन्होंने हंगामा काटा. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है. परिजनों ने आयोजक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. चित्रकूट इंटर कालेज में दो दिवसीय महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था. 


चित्रकूट हादसे का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान 


इस मामले में मृतकों के परिजनों के प्रति सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. एडीजी की अध्यक्षता में गठित कमेटी जांच करेगी. मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की मदद का एलान किया गया है. घायलों का इलाज मुफ्त किया जाएगा. 


बांदा चित्रकूट से बीजेपी के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने दुःख जताते हुए कहा कि यह महोत्सव पूरी तरह बुंदेलखंड की संस्कृति के विपरित था. इस बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में इलेक्ट्रानिक पटाखा की कोई जरूरत नहीं थी. इस घटना का पूरा जिम्मेदार प्रशासन है. इस घटना में पर्यटन अधिकारी के खिलाफ मुकदमा लिखना चाहिए और भी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पर्यटन विभाग ने बुंदेखंड गौरव महोत्सव के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया है.