Chitrakoot News: पूर्व सपा सांसद के सरकारी गनर के कारतूस निकालते समय चली गोली, हुई मौत
UP News: बालकुमार पटेल को उनके आवास पर छोड़ने के बाद गनर अपने घर बलदाऊगंज पहुंचा था. तभी गनर ने अपनी कार्बाइन बंदूक में फंसी कारतूस को निकालने लगा, तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई.
![Chitrakoot News: पूर्व सपा सांसद के सरकारी गनर के कारतूस निकालते समय चली गोली, हुई मौत Chitrakoot news Government gunner of former MP shot while extracting cartridges ANN Chitrakoot News: पूर्व सपा सांसद के सरकारी गनर के कारतूस निकालते समय चली गोली, हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/39d76e06c40cd7d784595112cf9500921669999434362448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chitrakoot News: चित्रकूट (Chitrakoot) में दस्यु सम्राट ददुआ के भाई और सपा से पूर्व सांसद बालकुमार पटेल के सरकारी गनर की कार्बाइन बंदूक से कारतूस निकालते समय गोली चल गई, जिससे गनर के सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई है. यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बलदाऊगंज मोहल्ले का है, जहां दस्यु सम्राट ददुआ के भाई और समाजवादी पार्टी के मिर्जापुर जिले से सांसद रहे बालकुमार पटेल के गनर योगेश मिश्रा की तैनाती मिर्जापुर जिले में थी. इसी के साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मूल रूप से चित्रकूट के छछरिहा खुर्द गांव के रहने वाले दस्यु सम्राट ददुआ के भाई और समाजवादी पार्टी से मिर्जापुर जिले से सांसद रहे बालकुमार पटेल के साथ सरकारी गनर के रूप में तैनात थे. बालकुमार पटेल को उनके आवास पर छोड़ने के बाद गनर अपने घर बलदाऊगंज पहुंचा था. तभी गनर ने अपनी पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा और अपनी कार्बाइन बंदूक में फंसी कारतूस को निकालने लगा, तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
गनर की बंदूक से जैसे ही गोली चली वैसे ही बंदूक की गोली उसके सीने पर लग गई, जिससे वह खून से लथपथ हो गया. गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी जब कमरे में पहुंची तो उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)