Chitrakoot News: अभी तक आपने महिलाओं के साथ यौन शोषण की खबरें खूब सुनी होंगी, लेकिन चित्रकूट (Chitrakoot) में 5 बच्चों की मां पर एक नाबालिग लड़के के साथ यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है, जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, यह मामला राजापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पीड़ित के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका नाबालिग बेटा कक्षा 9 में पढ़ता है. 


पीड़ित के पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली 5 बच्चों की मां ने उसके बेटे को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाकर अपने वश में कर लिया और उसे बीते 18 अप्रैल 2022 को अपने साथ भगाकर ले गई, जिसकी शिकायत थाने में की गई.


पीड़ित के पिता ने बताया कि पुलिस से कोई न्याय न मिलने पर उन्हें मजबूरन कोर्ट की शरण लेनी पड़ी, जहां महिला पर उसके बच्चे का अपहरण करने का गंभीर आरोप लगाया गया. कोर्ट ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने को निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए पीड़ित छात्र को बरामद कर लिया.


क्या है पूरा मामला?
पीड़ित छात्र ने महिला पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था और उसके साथ अश्लील हरकतें करती थी. महिला उसके साथ जीवन भर साथ में रहना चाहती थी, इसीलिए उसे भगाकर प्रयागराज ले गई, जहां किराए का कमरा लेकर महिला ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ यौन शोषण किया. विरोध करने पर महिला उसको डांट देती थी जिससे मजबूर होकर पीड़ित छात्र महिला की हवस का शिकार बनता रहा.


फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्र को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और आरोपी महिला को नाबालिग के साथ यौन शोषण करने के मामले में जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि व्यक्ति द्वारा एक महिला पर उसके बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है, जिस पर पुलिस ने लापता होने का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया था.


पीड़ित छात्र को पुलिस ने बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पीड़ित छात्र ने अपने बयान में बताया है कि महिला ने उसके साथ यौन शोषण किया है और महिला के खिलाफ यौन शोषण की धारा पॉक्सो एक्ट के तहत महिला को जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: लखनऊ में यूपी बीजेपी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? भूपेंद्र चौधरी खुद दिया जवाब