Chitrakoot Crime: ज्वैलर्स की दुकान से सोना चुराकर भागे थे चोर, पुलिस ने ऐसे दबोचा
UP News: यूपी के चित्रकूट में बीती 20 मई को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
Chitrakoot News: चित्रकूट में बीती 20 मई को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ज्वेलर्स की दुकान से जेवरात से भरी अलमारी चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन अन्तर्राज्जीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 लाख 80 हजार की नकदी बरामद कर बड़ा खुलासा किया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सुनील सुहाने नाम के ज्वेलर्स की दुकान से स्कार्पियो सवार चोरों ने ताला तोड़ा और सोने- चांदी से भरी अलमारी चुरा कर फरार हो गए. जिसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अन्तर्राज्जीय चोर गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 11 लाख 80 हजार की नकदी बरामद की है. चोरी की घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया गया है.
Sonbhadra Crime: चाट खाने के बाद युवक ने नहीं दिए पैसे, दुकानदार ने पैसे मांगे तो उतारा मौत के घाट
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि पकड़े गए चोर एक अन्तर्राज्जीय चोर गैंग है जिन्होंने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में 5 लोग शामिल थे जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है यह चोर उत्तराखंड के रहने वाले हैं और पहले भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पीड़ित ज्वेलर्स सुनील सुहाने ने तहरीर देकर 25 किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोना चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस लगातार इन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.
चित्रकूट पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कौशांबी जिले से इन तीनों चोरों को गिरफ्तार किया है. दो चोर अभी भी फरार हैं. चोरों ने चुराए हुए जेवरात को बेच दिया था जिनके पास से बेचे हुए जेवरात की रकम 11 लाख 80 हजार रुपए बरामद किया है. यह चोर पहले भी कई जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जिनके क्राइम रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है और यह सामान कहां बेचे हैं उसकी भी कुंडली खंगाली जा रही है. फिलहाल तीनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
Muzaffarnagar Fire: मुजफ्फरनगर की पेपर मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक