Chitrakoot News: यूपी को जल्द ही पहले टेबलटॉप हवाई अड्डे की सौगात मिलने वाली है. जिसका चित्रकूट में उद्घाटन किया जाएगा. एयरपोर्ट के टेबलटॉप रनवे के कारण इसे टेबलटॉप हवाई अड्डे के नाम से इसे पुकारा जा रहा है. 146 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट बुंदेलखंड का पहला परिचालन हवाई अड्डा बन जाएगा और इसका प्रबंधन भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा. बता दें कि टेबलटॉप रनवे वह होता है जो एक पठार या पहाड़ी की चोटी पर मौजूद हो.
दुनिया भर के पर्यटकों को करता है आकर्षित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस हासिल करने के बाद यहां से 20 सीटों वाला विमान भी उड़ान भरना शुरू कर देगा. चित्रकूट में रोपवे 2019 से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है, क्योंकि लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से हवाई और सड़क मार्ग से चित्रकूट जाने के लिए आते हैं. चित्रकूट को इसलिए पवित्र भूमि माना जाता है क्योंकि भगवान राम ने अपना अधिकांश वनवास समय बिताया था. चित्रकूट विंध्य पहाड़ियों पर स्थित है और अपने इतिहास और सुंदरता के लिए दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है.
इसलिए कहा जाता है टेबलटॉप हवाई अड्डा
बुंदेलखंड इलाका जहां डाकुओं से चर्चाओं में रहता है अब एयर कनेक्टिविटी विस्तार के रूप में जाना जाएगा. चित्रकूट एयरपोर्ट बनने से लोगों को बहुत राहत मिलने वाली है. साथ ही चित्रकूट आने के लिए लोगों को बड़ी सहुलियत मिलने वाली है. दरअसल, एयरपोर्ट के टेबलटॉप रनवे के कारण इसे टेबलटॉप हवाई अड्डे के नाम से पुकारा जा रहा है. टेबलटॉप रनवे वह होता है जो एक पठार या पहाड़ी की चोटी पर मौजूद हो.
ये भी पढ़ें:-
Independence Day 2022: आजादी की 75 साल पूरे होने पर जश्न, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा