Chitrakoot News: चित्रकूट (Chitrakoot) के पहाड़ी ब्लॉक के सुरसेन गांव में 'हर घर नल जल योजना' (Har Ghar Nal Jal Yojna)से गांव की 5 हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल का तोहफा मिला है. इस अवसर पर जल निगम द्वारा गांव में जल उत्सव कार्यक्रम मनाया गया. साथ ही इस मौके पर सांसद आके सिंह पटेल ने हर घर जल उत्सव में शामिल होकर गांववालों को नल से शुद्ध जल दिए जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की योजना ने गांव में घर-घर जल कनेक्शन पहुंचाकर महिलाओं के साथ पूरे गांव को राहत पहुंचाने का काम किया है.


लोगों के खुशी से चेहरे खिले
वहीं गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल का महत्व बताने के साथ-साथ जल संचयन के लिए भी प्रेरित किया. पीने का शुद्ध पानी घर-घर मिलने से गांव के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों के चेहरों पर रोनक है. उनका कहना था कि पहले सरकारी हैण्डपम्पों से पीने का पानी भरकर लाना पड़ता था. पानी लाने में उनका आधे से ज्यादा समय बर्बाद हो जाता था. पीने का पानी लाने के लिए घर से काफी दूरी तय करनी पड़ती थी. 


613 परिवारों को मिल रहा शुद्ध जल
जल निगम के अधिशाषी अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सुरसेन गांव में 613 परिवारों को टैप का शुद्ध जल दिया जा रहा है. शासन के निर्देशानुसार गांव को हर घर जल घोषित किए जाने पर जल उत्सव कार्यक्रम मनाया जाए. उसी कड़ी सूरसेन गांव में जल उत्सव मनाया गया है जिसमें सांसद और विभाग द्वारा लोगों को जल संचयन और जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया है.


यह भी पढ़ें:-


दलित समाज की लड़ाई, काशीराम से करीबी, संगठन का तजुरबा, जानिए- कौन हैं UP कांग्रेस के नए अध्यक्ष बृजलाल खाबरी?


UP Politics: जातीय गणित साधने यूपी में उतरी कांग्रेस की नई टीम, इन नेताओं के जरिए बिसात बिछाने की तैयारी में पार्टी