Chitrakoot News: कानपुर हादसे के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन, थाने के सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली में जा रहे लोग
UP News: चित्रकूट जनपद में शिराजपुर के भैरव बाबा के दर्शन करने जाने के लिए लोग ट्रैक्टर की ट्राली में बैठकर थाने के सामने से ही मौत का सफर कर रहे हैं.
Road Accident News: कानपुर में कल ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी. भीषण हादसे के बाद भी चित्रकूट (Chitrakoot) का जिला प्रशासन सबक लेने का नाम नहीं ले रहा है. चित्रकूट जिले में प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग मौत का सफर करने के लिए मजबूर हैं. कानपुर की घटना के बाद भी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर श्रद्धालु मौत का सफर करने के लिए मजबूर हैं.
थाने के सामने से ही लोग डग्गामार वाहन और ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर मौत का सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि नवरात्र के दिनों में श्रद्धालु धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली और डग्गामार वाहन पर बैठकर मौत का सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. चित्रकूट जनपद में भी शिराजपुर के भैरव बाबा के दर्शन करने जाने के लिए लोग ट्रैक्टर की ट्राली में बैठकर थाने के सामने से ही मौत का सफर कर रहे हैं. यहां तक कि एक ट्रैक्टर की ट्राली में 30 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
ट्रैक्टर चालक ने ये बात कही
ट्रैक्टर चालक ने 15 से 20 सवारियों को बैठाने की बात कही है और हर वर्ष इस तरह जाने की बात कही. जब उनसे सड़क पर किसी भी अधिकारी और पुलिस अधिकारी के रोक-टोक की बात पूछी गई तो उनका कहना है कि किसी ने भी उनको रास्ते में रोकने की जहमत नहीं उठाई. ऐसे में अगर इन श्रद्धालुओं के साथ कोई बड़ा हादसा होता है तो आखिर कौन जिम्मेदार होगा.
जिलाधिकारी ने ये बात कही
इस मामले में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को चेकिंग करने के निर्देश दिए गए. जहां पर भी ट्रैक्टर ट्राली और डग्गामार वाहन पर लोग बैठे हुए नजर आएंगे उनको उतार कर उन्हें जागरूक करने का काम किया जाएगा.