Nikhat Ansari: निकहत अंसारी से इन 10 प्रमुख बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है पुलिस, सामने आएंगे ये राज
MLA Abbas Ansari News: निकहत अंसारी पूछताछ में कोई खास सहयोग नहीं कर रही है. वह ज्यादातर सवालों पर चुप्पी साध कर सिर झुका लेती है या फिर कोई जानकारी नहीं होने की बात कह कर शांत हो जाती है.
Nikhat Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की बहू और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पत्नी निकहत अंसारी इन दिनों चित्रकूट पुलिस की कस्टडी में हैं. निकहत की पुलिस कस्टडी रिमांड का आज दूसरा दिन है. चित्रकूट पुलिस आज भी निकहत से तमाम सवालों पर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक निकहत से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने 50 सवालों की एक सूची तैयार की है. हालांकि पुलिस का पूरा फोकस दस बड़े सवालों को लेकर है.
चित्रकूट पुलिस ने आज निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज का आमना सामना भी कराया है. जानकारी के मुताबिक निकहत अंसारी पूछताछ में कोई खास सहयोग नहीं कर रही है. वह ज्यादातर सवालों पर चुप्पी साध कर सिर झुका लेती है या फिर कोई जानकारी नहीं होने की बात कह कर शांत हो जाती है. वैसे दो दिनों की पूछताछ में चित्रकूट पुलिस को निकहत से तमाम अहम और चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. हालांकि तमाम ऐसे राज अभी बरकरार हैं जिनके रहस्य से निकहत ने पर्दा नहीं उठाया है.
उम्मीद जताई जा रही है कि निकहत से हो रही पूछताछ में चित्रकूट पुलिस को कई सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली जानकारियां मिल सकती हैं. चित्रकूट पुलिस निकहत अंसारी से जिन 10 प्रमुख बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है, वह इस तरह हैं-
1- चित्रकूट जेल के अफसरों से वह किस माध्यम से मिली. मुलाकात कराने में किन लोगों ने सहयोग किया.
2- वह कौन सी वजह थी जिसके चलते जेल अधीक्षक और जेलर से लेकर नीचे का स्टाफ तक निकहत अंसारी के लिए अपनी नौकरी तक दांव पर लगा बैठा. वह जेल के अफसरों व कर्मचारियों को कितने पैसे और किस तरह के तोहफे देती थी. क्या जेल के अधिकारी सिर्फ पैसों और तोहफों की लालच में ही उसके लिए गलत काम करते थे.
3- चित्रकूट में किराए के मकान किसने दिलाए. जिन लोगों ने मकान दिलाया, उनसे वह कब से परिचित थी. 15 से 20 दिनों तक रहने के बाद ही एक मकान को खाली कर दूसरा क्यों लेना पड़ा था?
4- समाजवादी पार्टी के जिस नेता ने निकहत को चित्रकूट में मकान दिलाया था, वह उसकी गिरफ्तारी के बाद से फरार क्यों हैं और उसका मोबाइल फोन बंद क्यों है?
5- चित्रकूट में निकहत के साथ एक साल के बेटे, देखभाल करने वाली आया और ड्राइवर नियाज़ के साथ और कौन लोग रहते थे?
6- जेल में डीएम व एसपी की छापेमारी होने पर निकहत ने अपने अपने मोबाइल फोन के तमाम डाटा डिलीट क्यों कर दिए और गलत पासवर्ड डालकर फोन को लॉक क्यों किया. फोन में ऐसी क्या जानकारियां थी, जिन्हें निकहत छिपाना चाहते थी?
7- सऊदी अरब की विदेशी मुद्रा रियाल उसके पास कहां से आई? क्या वह कभी विदेश गई हुई है. विदेशों में वह किन नंबरों पर और किन लोगों से बातचीत करती हैं?
8- पति अब्बास अंसारी जेल में रहकर अपने दुश्मनों के खिलाफ किस तरह की साजिशें रच रहा था. वह अपने फोन से अब्बास को किन लोगों से बातचीत कराती थी. क्या बातचीत होती थी. क्या अब्बास निकहत के फोन से लोगों को धमकियां देता था और रंगदारी वसूलने का काम करता था.
9- क्या अब्बास के पास भी जेल में कोई मोबाइल फोन था? अब्बास के कहने पर निकहत खुद किन लोगों को धमकियां देती थी. अब्बास के पुराने मामलों को वह किस तरह से प्रभावित कर रही थी?
10- वह मुख्तार और अब्बास के अवैध कारोबार को किस तरह आगे बढ़ा रही थी. उसकी सास और मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी कहां हैं और वह जांच एजेंसियों के सामने क्यों नहीं आ रही है?