CM Yogi Adityanath Chitrakoot Visit: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार 5 जुलाई को चित्रकूट दौरे पर रहेंगे. चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वन महोत्सव कार्यक्रम मानिकपुर तहसील के सेहरिन गांव में होगा. वन विभाग की तरफ से प्रदेश भर में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौधा रोपित कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


मुख्यमंत्री के दौरे से पहले तैयारियों में जुटा प्रशासन


वन महोत्सव के पहले दिन 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. चित्रकूट से कार्यक्रम की शुरुआत कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश को पौधरोपण का संदेश देंगे. पौधरोपण की शुरुआत के बाद प्रशासन 10 हजार पौधे लगाएगा और जनपद में करीब 69 लाख पौधे रोपित का लक्ष्य रखा गया है. बांदा चित्रकूट के सांसद आरके पटेल का कहना है कि हम सब का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9वीं बार चित्रकूट आ रहे हैं और सरकार बनने के बाद पहली बार दौरा है.


Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में उतरा संयुक्त किसान मोर्चा, 7 से 14 अगस्त तक करेगा सम्मेलन


5 जुलाई को चित्रकूट में वन महोत्सव का है कार्यक्रम


आजादी के बाद आज तक कोई मंत्री ऐसी जगह पर नहीं गया, वहां मुख्यमंत्री पौधरोपण करने आ रहे हैं. उन्होंने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने 5 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी के विचारों को सुनने की अपील की. सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में पहले लोग आने से डरते थे. कभी ये इलाका दस्यु प्रभावित क्षेत्र था. लोग जान हथेली में रखकर इलाके में आते थे. लेकिन ऐसी जगह मुख्यमंत्री योगी का आगमन काफी प्रशंसा के काबिल है. 


Saharanpur Violence : सहारनपुर कोर्ट ने उपद्रव के 8 आरोपियों को किया बरी, 10 जून को जुमे की नमाज पर हुआ था बवाल