Bundelkhand News: बुंदेलखंड में सबसे पिछड़े जनपद को अब विकास के पंख लगने जा रहे हैं. प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे ने कहा कि चित्रकूट में जल्द टाइगर सफारी, रेस्क्यू सेंटर और ईको टूरिज्म के जरिए बेहतरीन पर्यटन हब तैयार किया जाएगा. तीन दिवसीय दौरे पर चित्रकूट आईं प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष ममता संजीव दुबे ने आज पर्यटन विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मीटिंग में मिर्जापुर से लेकर झांसी मंडल तक के वन अफसरों ने शिरकत की. ममता संजीव दुबे ने अफसरों से चित्रकूट में टूरिज्म को बढ़ाने देने के लिए सुझाव मांगे.


चित्रकूट को पर्यटन हब बनाने पर हाई लेवल मीटिंग


चित्रकूट में पर्यटन विकास के क्षेत्र की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाने पर जोर दिया गया. रानीपुर टाइगर रिजर्व की कार्य योजना पर भी विचार-विमर्श किया गया. प्रधान मुख्य वन संरक्षक की अगुवाई में विभाग के पांच वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने जिले का दौरा किया. ममता संजीव दुबे ने जिले में ईको-टूरिज्म के विकास की संभावनाएं तलाशी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में धर्मनगरी पर विशेष ध्यान देते मानिकपुर के मारकुंडी में बने रानीपुर वन्य जीव विहार को टाइगर रिजर्व बनाने की घोषणा की थी.


Ayodhya News: राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ी करने का काम शुरू, तोड़े जा रहे मकान-दुकान, DM ने बताई ये बात


सीएम ने दिया है ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने का निर्देश


उन्होंने साथ ही ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने का भी फरमान सुनाया था. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद चित्रकूट में अफसरों की चहलकदमी बढ़ने लगी. प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे का चित्रकूट दौरा इसी क्रम में था. वन विभाग की हाई लेवल मीटिंग में चित्रकूट को पर्यटन हब बनाने पर विचार विमर्श किया गया. 


Gyanvapi Case: 'सिर्फ लोकप्रियता के लिए दिल्ली तक दौड़ लगा रहे लोग', ज्ञानवापी मुद्दे पर बोले काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत