Chitrakoot News: दान नहीं देने पर संत ने बुजुर्ग के कान पर लाठी मारकर किया घायल, मौके से फरार
UP News: चित्रकूट जनपद के शबरी जलप्रपात आश्रम में नहाने गए एक वृद्ध को आश्रम के संत को दान पुण्य करने से मना करना भारी पड़ गया. संत ने लाठी से वृद्ध को पीटा और फिर उसका कान काट दिया.
Chitrakoot saint News: चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद के शबरी जलप्रपात आश्रम में नहाने गए एक वृद्ध को आश्रम के संत को दान पुण्य करने से मना करना भारी पड़ गया. वृद्ध के बिना दान पुण्य किए कुंड में नहाने पर आश्रम में रह रहे संत ने लाठी से वृद्ध को पीटा और फिर उसका कान काट दिया. वृद्ध को गंभीर हालत में खून से लथपथ इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया गया. मामला मारकुंडी थाना क्षेत्र के सबरी जलप्रपात आश्रम का है. जहां सरहट गांव के रहने वाले उसई नाम का वृद्ध नहाने के लिए सबरी जलप्रपात गया हुआ था.
वृद्ध ने दन पुण्य करने से मना किया
जहां आश्रम में रह रहे संत ने उसे नहाने से पहले दान पुण्य के लिए कहा जिस पर वृद्ध ने खुद के गरीब होने की बात कह कर दान पुण्य करने से मना कर दिया. इस बात से संत आपा खोकर लाठी से वृद्ध के ऊपर हमला कर दिया जिससे लाठी कान में लगने से उसका कान अलग हो गया. किसी तरह वृद्ध जान बचाकर संत की शिकायत करने मारकुंडी थाने पहुंचा. जहां पुलिस ने तुरंत खून से लथपथ वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए. फिलहाल आरोपी संत अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
आरोपी संत जबलपुर का रहने वाला
सीओ मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि उसई नाम के व्यक्ति का एक अज्ञात बाबा के साथ लड़ाई-झगड़ा हो गया. जिसमें बाबा ने उसे लाठी डंडे से मारा वृद्ध के कान में चोट लग गयी. उन्होंने बताया कि बाबा अज्ञात है उसका पता नहीं है. सूचना मिली है कि वो जबलपुर का रहने वाला है और जबलपुर चला गया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.