Chitrakoot News: सपा नेता के घर पर बुलडोजर चलाने का मुद्दा गर्माया, मनोज पांडे बोले- 'कुछ लोगों को खुश...'
UP News: चित्रकूट में सपा नेता का घर बुलडोजर से गिराए जाने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मुलाकात की. सपा की 7 सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेगी.
UP News: चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी की गैरकानूनी मुलाकात कराने के आरोपी सपा नेता फराज खान का बुलडोजर से घर गिराने का मामला तूल पकड़ने लगा है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की हिदायत पर सपा प्रतिनिधिमंडल ने आज चित्रकूट में फराज खान के परिजनों से मुलाकात कर घर पर बुलडोजर चलने की जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल में सपा के छह विधायक समेत जिला अध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव शामिल रहे. सपा की 7 सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेगी.
सपा की 7 सदस्यीय टीम ने फराज खान के परिजनों से की मुलाकात
विधायक डॉ मनोज पांडे ने कहा कि दुकान और मकान को गिराने की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान है, सीआरपीसी और आईपीसी है. लोकल डेवलपमेंट अथॉरिटी मैप पास करती है. मैप के आधार पर निर्माण होता है. हर 10 दिन बाद लोकल जेई को सचिव विकास प्राधिकरण को निर्माण की रिपोर्ट देनी होती है. उन्होंने सवाल उठाया कि निर्माण के समय जेई कहां थे. क्यों नहीं आपत्ति की गई. बुलडोजर चलाने की कार्रवाई प्रताड़ित करने के लिए है. कुछ लोगों को खुश करने के लिए घर गिरा दिया जाता है. प्रशासन ने आनन-फानन कार्रवाई की. जिलाधिकारी और कमिश्नर से सवाल है कि क्या पूरी बस्ती में एक मकान अवैध दिखाई दिया. उन्होंने मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही.
बुलडोजर से घर गिराने की प्रशासनिक कार्रवाई पर उठाए सवाल
अधिकारियों ने मजहब के नाम पर दबाने का प्रयास किया. समाजवादी पार्टी कार्रवाई की निंदा करती है. अधिकारियों को गलतफहमी दूर कर लेना चाहिए कि राजतंत्र नहीं है. कानून सबके लिए बराबर है. इंसाफ का तकाज़ा नहीं हो सकता कि एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर बाकी को छोड़ देना चाहिए. सपा विधायक मनोज पांडे ने सरकार और सिस्टम पर करारा चोट करते हुए व्यक्ति विशेष को परेशान करने का आरोप लगाया. फराज खान के परिजनों से मुलाकात करनेवालों में विधायक डॉ मनोज पांडे, बबेरू से विधायक विशंभर सिंह यादव, भदोही से विधायक जाहिद बेग, चित्रकूट सदर से विधायक अनिल प्रधान, कानपुर से विधायक मोहम्मद हसन रूमी और सुल्तानपुर से विधायक ताहिर हुसैन सहित चित्रकूट सपा जिला अध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव रहे.