Chitrakoot News: यूपी के चित्रकूट में जीरो डिपो की बस में यात्रा कर रहे तीन युवकों का टिकट को लेकर कंडक्टर से विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने रास्ते में अपने साथियों बुलाकर बस पर पथराव किया और कंडक्टर के साथ मारपीट की. यहीं नहीं आरोपी कंडक्टर से टिकट के पैसे भी लेकर फरार हो गए. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों को तलाश की जा रही हैं. 


मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पराग डेरी के पास का है जहां जीरो डिपो की बस बांदा की तरफ से चित्रकूट बस स्टैंड जा रही थी, तभी पराग डेरी के पास बस में बैठे  दो बदमाशों ने बस को रुकवा लिया. जिसके बाद वहां पर उनके साथी भी पहुंच गए. इसके बाद बदमासों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर की बुरी तरह पिटाई कर डाली और बस पर भी पथराव किया. 


रोडवेज बस को रुकवाकर पथराव


पीड़ित बस ड्राइवर लोकु मिश्रा ने बताया है कि वह जीरो रोडवेज की बस लेकर कंडक्टर राघवेंद्र के साथ बांदा से प्रयागराज के लिए जा रहे थे तभी बांदा से दो युवक बस में बैठ गए. इसके बाद उनका कंडक्टर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच उन्होंने रास्ते में अपने साथियों को बुला लिया और बस को रुकवाकर उस पर पथराव करने लगे. इन बदमाशों ने कंडक्टर को बस से उतार कर उसके साथ मारपीट की और उसके पास मौजूद बैग में से टिकट के पैसे लेकर फरार हो गए. कंडक्टर के बैग में करीब 14 हजार रुपये थे, जिन्हें आरोपी छीनकर भाग गए. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दी है. बस कंडक्टर के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है. ये घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे का कहना है कि जीरो रोडवेज की बस पर दो लड़कों से वाद विवाद हुआ था जिस पर उन लड़कों ने स्थानीय कुछ लड़कों को बुलाकर बस पर तोड़फोड़ की है. बस कंडक्टर ने लूट का आरोप लगाया है उसकी जांच की जा रही है. जल्दी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Ayodhya News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान होंगे पीएम मोदी, जानें- कब भेजा जाएगा आमंत्रण