Chitrakoot News. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड को एक्सप्रेस वे की बड़ी सौगात देने के बाद चित्रकूट जनपद के रानीपुर सैंक्चुरी को टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित करने का तोहफा दिया था. अब योगी कैबिनेट ने इसको मंजूरी दे दी है.
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित उत्तर प्रदेश राज्य वन्यजीव बोर्ड ने चित्रकूट के रानीपुर सैंक्चुरी को प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बनाने के प्रोजेक्ट की मंजूरी दी थी. जिसे अब कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है. इसे 630 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में रानीपुर टाइगर रिजर्व विकसित किया जाएगा.
2 साल का समय लगेगा
केन बेतवा लिंक परियोजना के फलस्वरुप पन्ना टाइगर रिजर्व में जलभराव होने के कारण यहां के बाघ चित्रकूट की ओर आएंगे, इसलिए प्रदेश सरकार ने यहां टाइगर रिजर्व बनाने का फैसला पक्का कर लिया है. चित्रकूट का टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू सेंटर बहिलपुरवा गांव मे बनाया जाएगा. यह टाइगर रिजर्व सेंटर पूरे 630 किलोमीटर में फैला होगा. इस प्रोजेक्ट की मंजूरी होते ही इसे तैयार करने के लिए सरकार ने दो वर्ष का समय दिया है.
पर्यटन के साथ बढ़ेगा रोजगार
टाइगर रिजर्व के लिए वन विभाग ने करीब 65000 हेक्टेयर क्षेत्रफल का नक्शा तैयार कर शासन को भेजा था, लेकिन सरकार ने 52000 हेक्टेयर क्षेत्रफल को लिया है. जिसमें 51 गांव भी शामिल है. जबकि 23000 हेक्टेयर के कोर एरिया में 6 गांव में उनको अब स्थापित किया जाएगा. इस क्षेत्र में विशेष फोर्स की तैनाती होगी. प्रोटेक्शन टीम के तौर पर बड़ी संख्या में पीएसी के जवान आएंगे. सुरक्षा मिलने पर पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
लोगों ने जताई उम्मीद
वहीं लोगों का कहना है कि टाइगर रिजर्व बन जाने के बाद यहां पर्यटकों का आना जाना बढ़ जाएगा. जिससे क्षेत्र के विकास में चार चांद लग जाएंगे. यह प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व होगा, जिसे कैबिनेट ने बनाने की मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें
SP Convention 2022: समाजवादी पार्टी के अधिवेशन को लेकर क्या बोले प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव? जानें