Chitrakoot News: चित्रकूट के घने जंगलों में आराम फरमाते नजर आया बाघ, दहाड़ लगाई तो सहमे लोग
UP News: चित्रकूट के जंगलों में बाघ ने अपना बसेरा बना लिया है. धारकुंडी आश्रम के पास बाघ ने दहाड़ लगाई तो आसपास मौजूद लोग सहम गए.
Chitrakoot News: यूपी के चित्रकूट में रानीपुर वन्य जीव विहार को उत्तर प्रदेश सरकार ने टाइगर रिजर्व (Tiger Reserves) घोषित कर दिया है जिसके बाद क्षेत्र में आए दिन बाघों की चहल कदमी देखने को मिल रही है. ताजा मामला धारकुंडी आश्रम के पास का है जहां सड़क किनारे जंगल के पास एक बाघ के आराम करते हुए नजर आ रहा है. जिसका वीडियो राहगीरों ने बना लिया है.
चित्रकूट जनपद के मानिकपुर मारकुंडी से सटे विंध्य श्रंखलाओं से घिरे यूपी-एमपी के घनघोर जंगल अब बाघ की दहाड़ में गूंजने वाले हैं. इन जंगलों में बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. पन्ना टाइगर रिजर्व से अब तक काफी संख्या में बाघ आ चुके हैं. यूपी एमपी दोनों तरफ इनकी संख्या करीब डेढ़ दर्जन तक पहुंच गई है.
बाघों का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ रहा है
आपको बता दें कि यूपी-एमपी सीमा में विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं के साथी घनघोर जंगल हैं. यह घनघोर जंगल धर्म नगरी चित्रकूट से लेकर छतरपुर तक हैं, इसमें यूपी एमपी के सीमावर्ती कई जनपद आते हैं. संरक्षित वन जीव अब चित्रकूट के जंगलों की सीमा वाले जंगलों में अपना बसेरा बना रहे हैं. यहां पर बाघों का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. यूपी की तरफ मानिकपुर मारकुंडी के इलाके के जंगलों में बाघ भालू तेंदुआ आदि वन्य जीवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
जंगलों में बाघ ने अपना बसेरा बना लिया है. धारकुंडी आश्रम के पास बाघ ने दहाड़ लगाई तो आसपास मौजूद लोग सहम गए. जंगल में मवेशी चरा रहे लोग भाग निकले. बाघ काफी देर तक आराम फरमाते नजर आया. इधर केंद्र सरकार ने रानीपुर टाइगर रिजर्व कुछ माह पहले ही बनाया है इसमें तेजी से काम चल रहा है. धारकुंडी आश्रम के समीप ही बेमरऊहा नाला के पास बाघ लोगों को नजर आया है, जिसका वीडियो राहगीर ने बना लिया है.