UP News: चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में जुए (Gambling) के अड्डे पर छापा मारने गई पुलिस को देखकर दो जुआरी मंदाकिनी नदी (Mandakini) में कूद गए. नदी में कूदने पर एक जुआरी की मौत हो गई जिसका शव पुलिस कई घंटे बाद बरामद कर पाई. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मछली मंडी भैरव पागा मुहल्ले का है जहां दिनदहाड़े चंदन रैकवार नाम का व्यक्ति नाल बंद जुआ खिला रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की थी. पुलिस इसी शिकायत पर छापेमारी करने पहुंची थी. 


पुलिस को देखते हुए मच गई जुआरियों में भगदड़


पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई लेकिन चंदन रैकवार मौके से भाग निकला और खिलाड़ी भी भाग निकले, लेकिन अपने आप को पुलिस से बचाने के लिए दो जुआरी नदी में कूद गए जिनमें से एक ने तैरकर जान बचा ली लेकिन एक जुआरी की मंदाकिनी नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोर को बुलाकर उसके शव को नदी से बाहर निकलावा जिसकी पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है. शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.


Barabanki Accident: सीएम योगी ने बाराबंकी दुर्घटना पर जताया शोक, घायलों के इलाज के दिए निर्देश


पुलिस के बयान को मृतक के पिता ने नकारा


घटना  सामने आने पर अपर एसपी चंद्रपाणी त्रिपाठी ने बताया कि 2 सितंबर को हमें एक सूचना प्राप्त हुई कि अनिल कुमार (22) शौच के दौरान नदी में डूब गया था, कल से सर्च ऑपरेशन चल रहा था. उसके पिता ने तहरीर दी थी कि वह रिश्तेदारी में गया था और शौच के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई. हालांकि मृतक के पिता और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि अनिल की मौत पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई है. लड़के के पिता का कहना है कि उनका बेटा शौच के दौरान नहीं डूबा बल्कि उन्हें कॉल कर जानकारी दी गई थी कि जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान उनका बेटा नदी में कूद गया था जिसमें उसकी मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें -


Badkot News: उत्तराखंड के बड़कोट में बड़ा हादसा, यमुना में गिरी कार, एक की हालत गंभीर, एक नदी में बहा