Chitrakoot News: जिला अस्पताल में नहीं मिला ऑक्सीजन, प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
UP News: परिजनों ने बताया, उसे प्रसव के लिए अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टरों ने प्रसव के नाम पर 12,000 रुपये ले लिए. हम ऑक्सीजन सिलेंडर लाए लेकिन तबतक मौत हो चुकी थी.
Uttar Pradesh News: यूपी में चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद के जिला अस्पताल (Chitrakoot District Hospital) में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक प्रसूता महिला की प्रसव के दौरान ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के औदहा गांव की रहने वाली प्रसूता महिला अश्वनी दिनकर को प्रसव के लिए उसके पति अजय त्यागी जिला अस्पताल लाए थे. यहां प्रसव के दौरान प्रसूता महिला की मौत हो गई लेकिन जन्मी बच्ची बच गई है जिसे इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
प्रसव के नाम पर लिए 12 हजार
प्रसूता महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामे की खबर सुनते ही पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई जहां प्रसूता महिला के परिजनों और पुलिस से जमकर झड़प हुई. प्रसूता महिला के परिजनों ने बताया कि अश्विनी दिनकर नाम की प्रसूता महिला को प्रसव के लिए अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टरों ने प्रसव कराने के नाम पर उनसे 12,000 रुपये ले लिए.
दर्दनाक! आधा घंटा लेट आया कर्मचारी तो स्टेशन मास्टर ने लाठी-डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल
ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत
परिजनों ने बताया कि, प्रसव के दौरान जब महिला की हालत बिगड़ गई तो प्रसव वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी. महिला की सांस थमने लगी तो इमरजेंसी वार्ड से महिला के परिजन आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर लाए लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. किसी भी डॉक्टर और नर्स ने प्रसूता महिला का प्रसव ठीक से नहीं कराया जिससे उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हंगामा काट रहे परिजनों ने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने हंगामा काट रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया है. इस मामले में स्वास्थ्य महकमे के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने बोलने से मना कर दिया. वहीं इस मामले में एसडीएम राजबहादुर का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है जो भी तहरीर मिलेगी उसपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.