Chitrakoot News: प्रेमी के गांव के कुएं में मिला प्रेमिका का शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, इलाके में सनसनी
Chitrakoot Crime News: पिता ने कहा, हो सकता है उसके साथ मारपीट की गई हो और हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया हो या बेटी उन लोगों के साथ न जाना चाहती हो और कुएं में कूदकर जान दे दी हो.
Uttar Pradesh News: यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में संदिग्ध परिस्तिथियों में युवती का शव प्रेमी के गांव के कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका के परिजनों ने प्रेमी के परिवारिजनों पर हत्या करके शव को फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Chitrakoot Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के इटवा रौखरी गांव का है. दो महीने से प्रेमी के घर में रह रही प्रेमिका का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया.
पिता ने क्या बताया
मऊ थाना क्षेत्र के नीबी पत्निया गांव की रहने वाली मृतका के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि, उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग उनके भांजे के लड़के धीरेन्द्र पाल से चल रहा था. 2 महीने पहले बेटी को धीरेंद्र भगाकर अपने गांव ले गया था. जब थाने में रिपोर्ट करने की धमकी दी तो प्रेमी की मां कुसुमा ने उसकी लड़की को उसके बड़े भाई के घर छोड़ दिया और वहां भी लगातार प्रेमी और प्रेमिका आपस में बात करते रहे. इसके बाद प्रेमिका के बड़े भाई ने नाराज होकर उसे अपने पिता के घर छोड़ दिया.
पिता ने कहा कि, दोनों का मिलना जुलना लगा रहा और फिर से प्रेमी युवक धीरेन्द्र उसे भगाकर अपने घर ले गया. वह उसे 2 महीने से अपने घर पर ही रखे हुए था लेकिन यह बात प्रेमी की मां कुसुमा को नागवार गुजर रही थी और उसे रिश्ता मंजूर नहीं थी. प्रेमिका आशा को बेलाताल के रहने वाले किसी पार्टी को शादी करने के नाम पर पैसे लेकर भेज दिया. उसे लेने के लिए कल वे लोग प्रेमी धीरेन्द्र के गांव आए हुए थे लेकिन प्रेमिका अपने प्रेमी धीरेन्द्र से ही शादी कर उसके साथ रहना चाहती थी.
पिता ने बताया कि, आज सुबह उसकी बेटी का शव कुंए में मिलने की जानकारी मिली जिससे उन्हें आशंका है कि वे लोग उसे किसी दूसरे को बेचकर उसकी जबरन शादी करा रहे थे. उन्होंने कहा कि, हो सकता है कि उसके साथ मारपीट की गई हो और उसकी हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया हो या फिर उनकी बेटी उन लोगों के साथ न जाना चाहती हो जिसके चलते उसने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी हो. इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा.
एएसपी ने क्या बताया
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी का कहना है कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़की का शव कुंए में पड़ा हुआ है जिस पर फील्ड यूनिट के साथ रैपुरा पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. शव को ग्रामीणों के मदद से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.